'अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहता है और लॉरेंस बिश्नोई से...', एक्टर को धमकी देने वाला गिरफ्तार, करता है ये काम
Salman Khan Death Threat News: सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी की पहचान जमशेदपुर के सब्जी विक्रेता शेख हुसैन शेख मौसिन के रूप में हुई है, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
Salman Khan Death Threat: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को धमकी भरे संदेश भेजने के मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने झारखंड के जमशेदपुर से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बुधवार (23 अक्टूबर) को यह जानकारी दी. आरोपी की पहचान जमशेदपुर के सब्जी विक्रेता शेख हुसैन शेख मौसिन (24) के रूप में हुई है.
बता दें पिछले सप्ताह 18 अक्तूबर को मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सऐप हेल्पलाइन पर सालमान खान से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग वाला एक धमकी भरा संदेश मिला था, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने झारखंड में उस नंबर का पता लगाया और आरोपी को पकड़ने के लिए टीम भेजी गई. जबकि एक अन्य टीम गुवाहाटी भी भेजी गई.
धमकी के बाद मांगी माफी
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने संदेश भेजने वाले का पता लगाने के लिए अपनी जांच शुरू की. इस दौरान मुंबई ट्रैफिक पुलिस को उसी मोबाइल फोन नंबर से 21 अक्टूबर को एक माफी वाला संदेश मिला. जिसमें लिखा था, "संदेश गलती से भेजा गया था." इसके बाद जब जांच की गई तो मैसेज भेजने वाले का लोकेशन झारखंड से ट्रैक हुआ.
इसके बाद मुंबई पुलिस ने जमशेदपुर में स्थानीय पुलिस की मदद से जांच की और संदेश भेजने वाले को गिरफ्तार कर लिया. अब उसे मुंबई लाया जाएगा. बता दें आरोपी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का करीबी होने का दावा किया था और रंगदारी की रकम न देने पर सलमान को जान से मार डालने की धमकी दी थी.
आरोपी ने मैसेज में लिखा था, "इसे हल्के में मत लेना, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहता है और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहता है तो उसे 5 करोड़ रुपये देने होंगे. पैसे नहीं दिए तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगी." बता दें लॉरेंस बिश्नोई गैंग काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान से माफी चाहता है. इसी वजह से सलमान के घर 'गैलेक्सी अपार्टमेंट' में फायरिंग हुई थी. वहीं 12 अक्टूबर को उनके करीबी बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.