Jharkhand Rajya Sabha Member Mahua Maji: महुआ माजी (Mahua Maji) झारखंड (Jharkhand) की पहली महिला राज्यसभा सदस्य बनीं हैं. माजी ने मानसून सत्र के पहले दिन उच्च सदन में संसद सदस्य के रूप में शपथ ली. संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा कि वो अपने राज्य के लोगों की आवाज उठाने के लिए इस मंच का उपयोग करेंगी. उन्होंने कहा, पार्टी ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें यहां भेजा है, वो उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगी. झारखंड के लोगों के हितों की रक्षा के लिए आवाज उठाएंगी. महुआ माजी ने ये भी कहा कि वो सरना धर्म कोड को मान्यता देने को लेकर सरकार पर दबाव भी बनाएंगी.  


बाबूलाल मरांडी ने दी बधाई 
महुआ माजी के शपथ ग्रहण के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने उन्हें बधाई दी है. बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, '' झारखंड से राज्यसभा के लिये चुनी गई पहली महिला सदस्य @maji_mahua जी को बतौर सांसद आज विधिवत शपथ लेने के लिये हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं.''




सीएम सोरने ने दी बधाई 
महुआ माजी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी बधाई दी है. सीएम सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि, ''राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने के लिए महुआ माजी को अनेक-अनेक बधाई और शुभकामनाएं.'' मुख्यमंत्री ने ये भी लिखा है कि ''आप संसद में झारखंड के गरीब, वंचित, आदिवासी, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, युवा, महिला और किसान से जुड़े मुद्दों को उठाती रहें, यही आशा करता हूं.''


निर्विरोध हुआ था चुनाव
समाजशास्त्री और हिंदी भाषा की लेखिका महुआ माजी पिछले महीने झारखंड से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुनी गईं थी. झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन ने राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार के रूप में उनके नाम की घोषणा की थी. पार्टी की महिला इकाई की पूर्व अध्यक्ष माजी ने 2013 से 2016 तक झारखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था. उन्होंने 2014 और 2019 में रांची से राज्य विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था.


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand सरकार की इस बड़ी योजना को लग सकता है पलीता, प्रभावित हो सकते हैं 33 लाख बच्चे


Presidential Election 2022: झारखंड में 80 विधायकों ने किया मतदान, बीजेपी विधायक इंद्रजीत महतो नहीं दे पाए वोट