हर महीने 1000 रुपये लेने हैं तो ये है फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख, झारखंड CMO ने दी जरूरी जानकारी
Jharkhand Maiya Samma Yojana: झारखंड में महिलाओं की आर्थिक मदद देने के लिए शुरू की गई मंईयां सम्मान योजना की पहली किस्त के तहत इसी महीने पैसे बैंक खाते में आ जाएंगे.
Jharkhand News: झारखंड की हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार ने महिलाओं के लिए 'मंईयां सम्मान योजना' की घोषणा की है. इसके पहले चरण के लिए 13 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई है. बताया जा रहा है कि पहले दिन शाम चार बजे तक योजना के लिए 2582 आवेदन आए हैं. इस योजना के तहत महिलाओं को पहली किस्त का भुगतान 21 अगस्त को किया जाएगा.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस योजना को लेकर बड़ी संख्या में आवेदन मिले हैं. पहले ही ढाई हजार से अधिक महिलाओं ने इसमें रुचि दिखाई. जिनमें से दो आवेदन स्वीकार कर लिया गया है. ये महिलाओं पलामू और लातेहार की रहने वाली हैं. यह जानकारी दरअसल महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शनिवार को दी. दरअसल, शनिवार को सरकार की ओऱ से कैम्प लगाए गए हैं. कैम्प कहां-कहां लगाए जाएंगे इसकी जानकारी भी पहले ही दे दी गई थी.
योजना से ये महिलाएं होंगी लाभान्वित
इस योजना का लाभ उन महिलाओं को दिया जाएगा जिनकी उम्र 21 से 50 वर्ष के बीच है. राज्य में 50 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को पेंशन मिल रहा है इसलिए इसका लाभ उन्हें नहीं दिया जाएगा. योजना के लिए आवेदन करते वक्त लाभान्वितों के पास आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड और बैंक खाता होना जरूरी है. यह खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए.
कैम्प के अलावा ऑनलाइन पोर्टल से लिया जाएगा आवेदन
इस कैम्प के अलावा ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी दी गई है. 21 अगस्त से पोर्टल के जरिए आवेदन जमा कराए जा सकेंगे. हालांकि कैम्प में जाकर आवेदन जमा करने की सुविधा भी जारी रहेगी. सरकार की ओऱ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है जो कि टोल फ्री है. योजना संबंधी जानकारी टोल फ्री नंबर पर कॉल कर ली जा सकती है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में बारिश से हालात खराब... सड़कें टूटीं, बोकारो में पुल के पिलर धंसे, घरों को भी पहुंचा नुकसान