Jharkhand Mukhyamantri Maiya Samman Yojana: झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि को बढ़ा दिया है. पहले 1000 रुपये महिलाओं को मिलते थे जिसे अब बढ़ाकर दोगुना से ज्यादा कर दिया गया है. अब महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे. सोमवार (14 अक्टूबर) को कैबिनेट की बैठक में योजना की राशि को बढ़ाने की मंजूरी दे दी गई.


झारखंड कैबिनेट ने सोमवार (14 अक्टूबर) को महिलाओं को दी जाने वाली वित्तीय सहायता वर्तमान में 12,000 रुपये से बढ़ाकर 30,000 रुपये प्रति वर्ष करने की मंजूरी दे दी. सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''मंईयां सम्मान हुई और सशक्त.''






मंईयां सम्मान योजना की राशि बढ़ाई गई


झारखंड सरकार मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 1,000 रुपये दे रही थी. कैबिनेट ने इस योजना के लाभार्थियों को वित्तीय सहायता 1,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति माह करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह योजना के 50 लाख लाभार्थियों को दिसंबर 2024 से दिया जाएगा.


मंईयां सम्मान योजना से अब कितना बढ़ेगा बोझ


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने कहा, ''इस योजना से 9,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.'' उधर, बीजेपी ने सत्ता में आने पर राज्य की महिलाओं को प्रति वर्ष 25,000 रुपये की वित्तीय सहायता देने का वादा किया है.


झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने मंगलवार (8 अक्टूबर) को नवरात्रि के मौके पर लोहरदगा से मंईयां सम्मान योजना की तीसरी किस्त जारी की थी.  इस दौरान सीएम ने कहा था कि केंद्र सरकार अगर का 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये वापस कर दे तो हम यह मंईयां सम्मान योजना की राशि दोगुनी से अधिक कर देंगे.


क्या है मंईयां सम्मान योजना का मकसद?


झारखंड सरकार ने 21 साल से 50 तक की आयु वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए 'झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' की शुरुआत की है.  बाद में इसमें 18 से 20 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं को भी इस योजना से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हुई. इस योजना का मकसद महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के स्तर में सुधार करना और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है. इस योजना के तहत झारखंड की लगभग 48 लाख महिलाओं को लाभ मिल रहा है.


ये भी पढ़ें: कोल्हान के 'टाइगर' की इस पार्टी ने बढ़ाई टेंशन, उतारे 7 प्रत्याशी, क्या करेंगे BJP के चंपई सोरेन?