Jharkhand Man Suicide In Police Station Pakur: झारखंड (Jharkhand) के पाकुड़ (Pakur) नगर थाना के हवालात में बंद हत्या के एक मामले में आरोपी अब्दुल बारीक (39) ने बुधवार तड़के कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. मामले के मजिस्ट्रेट स्तर की जांच के आदेश दिए गए हैं. पाकुड़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने न्यूज एजेंसी को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 20 जून को शाहिद आलम ने एक शख्स युसूफ शेख के खिलाफ अपने बेटे सज्जाद उर्फ सोनू को अगवा कर उसकी हत्या (Murder) करने का मामला दर्ज कराया था. जांच के दौरान पुलिस को गुप्त सूत्रों से पता चला कि इसमें अभियुक्त यूसुफ शेख का भाई अब्दुल बारीक (Abdul Barik) भी शामिल था.
फांसी लगाकर की आत्महत्या
अजीत कुमार विमल (Ajit Kumar Vimal) ने बताया कि मंगलवार अब्दुल बारीक को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ में उसने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली थी. इसके बाद उसे कानून के तहत हवालात में रखा गया था. उन्होंने बताया कि बुधवार तड़के अब्दुल बारीक ने अपनी कमीज से हवालात के भीतर फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. मामले की मजिस्ट्रेट स्तर की जांच के आदेश दिए गए हैं.
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
ये पहला मामला नहीं है जब थाने में बंद आरोपी ने आत्महत्या की है. इससे पहले भी पाकुड़ के हिरणपुर थाने में हवालात में बंद एक शख्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. परिजनों ने इस मामले में जांच की मांग की थी. खुदकुशी करने वाले शख्स का नाम हांसदा था जो हिरणपुर थाना क्षेत्र के धनबाद गांव का रहने वाला था. पुलिस ने उसे उसकी ससुराल नगर थाना क्षेत्र के किताझोर से गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें: