Jharkhand Man Burn Girl Alive In Dumka: झारखंड (Jharkhand) की उपराजधानी दुमका (Dumka) में अंकिता हत्याकांड का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर एक शादीशुदा युवक ने अपनी प्रेमिका को पेट्रोल से जला दिया है. जिंदगी और मौत के बीच झूलती युवती को दुमका अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया है. आरोपी युवती पर शादी के लिए दबाव बना रहा था. वारदात बृहस्तिवार रात की है. युवती बुरी तरह जल चुकी है. 


लड़की ने शादी से किया इनकार 
बताया जाता है कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के महेशपुर का रहने वाला युवक राजेश राउत और जरमुंडी के भालकी गांव में नानी के घर रहने वाली पीड़िता मारुति कुमारी के बीच चार 5 साल प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच लड़के की शादी इसी साल मार्च के महीने में हो गई. बावजूद इसके लड़के ने शादी करने के लिए दवाब बनाया तो लड़की ने साफ इनकार कर दिया.


पीड़िता बताई ये बात 
पीड़िता के मुताबिक, जब शरीर में आग लग गई तो आंख खुली. उसने राजेश को घर से निकलकर भागते हुए देखा. युवती के मुताबिक उसे राजेश ने तीन-चार दिन पहले जलाकर मारने की धमकी दी थी. युवती जामा थाना क्षेत्र के भैरवपुर गांव की रहने वाली है. वो बचपन से ही नानी के घर जरमुंडी थाना क्षेत्र के भालकी गांव में रहती है. वारदात इसी गांव में अंजाम दी गई है. वारदात की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई.


पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 
शादी से इनकार करने पर लड़के ने आधी रात में घर में सो रही लड़की के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे लड़की बुरी तरह झुलस गई. आनन-फानन में उसे दुमका के फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिला प्रशासन ने पीड़िता को इलाज के लिए एक लाख रुपया दिया है. 


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand: महिला के नाजुक अंगों पर धारदार चीज से किया गया प्रहार, पुलिस के जवानों पर है गैंगरेप का आरोप


Palamu Tiger Reserve में नन्हे गजराज की मौत से गम और गुस्सा, हरकतें देखने भारी संख्या में पहुंचते थे लोग