Jharkhand Deoghar Corona Vaccination: झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) जिले में पुलिस ने मसनजोरा के डोमनाटांड गांव में कोविड टीकाकरण (Corona Vaccination) कार्यक्रम में व्यवधान डालने और टीकाकरण में लगे चिकित्सा कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात तो ये है कि आरोपी ने चिकित्सा कर्मियों के साथ ना सिर्फ दुर्व्यवहार किया बल्कि वैक्सीन (Covid Vaccine) की 2 शीशियों को भी तोड़ दिया. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि मामले के लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी.  


पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 
देवघर के पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सोमवार को स्वास्थ्य विभाग से इस मामले की शिकायत मिली थी जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी उदय यादव को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि उदय यादव ने शुक्रवार को देवघर के मसनाजोर में डोमनाटांड के उच्च प्राथमिक विद्यालय में चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम में उत्पात किया और टीका कर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गालीगलौच की और टीके की 2 शीशियां तोड़ दीं. पुलिस ने उदय की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.


कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता 
बता दें कि, इस तरह की घटनाओं के बीच कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट ने झारखंड सरकार (Jharkhand Government) की चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग ने एहतियाती कदम उठाए हैं. एयरपोर्ट (Airport) और रेलवे स्टेशनों (Railway Station) पर यात्रियों की जांच के लिए निगरानी टीमों की तैनाती की गई है साथ ही पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह (Arun Kumar Singh) ने सभी उपायुक्तों को अलर्ट जारी करते हुए पिछले 14 दिनों में दक्षिण अफ्रीका समेत 12 हाई रिस्क देशों से लौटने वाले सभी लोगों की पहचान कर कोरोना टेस्ट कराने के आदेश दिए हैं. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: जानें- कैसे दिव्यांग का पेंशन आवेदन 15 मिनट में हुआ स्वीकृत, 5 मिनट में बना महिला का राशन कार्ड 


Jharkhand: एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने बेरहमी से किया छात्रा का कत्ल, चाकुओं से गोदने के बाद मारी गोली