Jharkhand Man Eats Snake Head: सांप (Snake) के डसने पर मरीज को झाड़-फूंक से ठीक करने की खबरें तो आपने अक्सर पढ़ी, सुनी और देखी होंगी. कई बार इस तरह के मामले भी सामने आते हैं जब ओझा और झाड़-फूंक के चक्कर में मरीज की जान भी चली जाती है. झारखंड (Jharkhand) के पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां झाड़-फूंक के लिए ओझा ने कुछ ऐसा किया कि उसकी जान पर बन आई और उसे अस्पताल (Hospital) में भर्ती होना पड़ा. इस पूरे मामले को लेकर लोग तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं. जिसने भी इस मामले को सुना वो हैरान रह गया. मामला झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले का है.
खा गया सांप का सिर
दरअसल, चक्रधरपुर में रहने वाला एक ओझा झाड़-फूंक के चक्कर में जहरीले सांप का सिर ही चबा गाया. सांप का सिर खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने के बाद ओझा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा. सांप का सिर खाने वाले ओझा का नाम दासर बोदरा बताया जा रहा है. फिलहाल, इलाज के बाद ओझा की हालत में सुधार है. इस बीच अस्पताल के कर्मचारियों को जब ओझा की इस हरकत का पता चला तो वो भी हैरान रह गए.
धूप में सुखाया सांप का सिर
दरअसल, चक्रधरपुर प्रखंड के लुपुंगबेड़ा गांव का रहने वाले दासर बोदरा ने कुछ दिनों पहले एक सांप को मार दिया था. सांप को मारने के बाद उसने उसका सिर काट लिया और सूखने के लिए धूप में रख दिया था. इसके बाद रविवार को उसने सांप के सिर को आग में भूना और फिर उसे खा लिया. सांप का सिर खाने बाद ओझा की तबीयत बिगड़ने लगे. बैचेनी होने पर आनन-फानन में परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे.
सामने आ रही हैं कई तरह की बातें
जानकारी के मुताबिक, ओझा दासर बोदरा उन लोगों का इलाज करता है जिन्हें सांप काट लेते हैं. झांड़-फूंक के जरिए ओझा मरीजों को ठीक करने का दावा करता है. इसी क्रम में उसने एक सांप को मारा था जिससे उसके सिर को खा सके. हालांकि, गांव में इस तरह की चर्चा भी है पत्नी से विवाद होने के बाद ओझा ने मरे हुए सांप का सिर खाया है.
ये भी पढ़ें: