Saraikela News: घर के झगड़े से परेशान युवक ने उठाया ये खौफनाक कदम, तलाश में जुटे गोताखोर
Saraikela: मिली जानकारी के अनुसार गौतम का शनिवार अपने दोस्तों के साथ विवाद हुआ था. जिसके बाद परिजनों ने भी उसे घर पहुंचने पर फटकार लगाई थी. संभवत इससे राज होकर युवक ने यह कदम उठाया है.

Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला (Saraikela) जिले में थाना क्षेत्र आदित्यपुर स्थित टोल ब्रिज से एक युवक ने छलांग लगाकर जान दे दी है. वहीं स्थानीय पार्षद के कहने पर गोताखोरों शख्स को ढूढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि, छलांग लगाने वाले युवक का नाम गौतम है और उसके पिता का नाम साइंटिस्ट है जो भाटिया बस्ती के रहने वाले हैं. घर में हुए कुछ विवाद के कारण युवक ने ऐसा कदम उठाया होगा. हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं मौके पर पहुंचे युवक के परिजनों ने बताया कि, गौतम सुबह से ही घर नहीं आया है.
सरायकेला और जमशेदपुर जिले के बीच ब्रिज होने की वजह से पुलिस अभी तक असमंजस में है कि, यह मामला किसके थाना क्षेत्र का है. इस कारण पुलिस ने अभी तक प्रोफेशनल गोताखोर को नहीं बुलाया जा सका है. इससे एक घंटे पहले छलांग लगाए हुए युवक को अब तक कोजा नहीं जा सका है. बता दें कि, नदी का दो छोर अलग-अलग जिलों के अंतर्गत आने के कारण पुलिस कोई भी कार्रवाई करने से बचती हुई दिख रही है. सूत्रों का कहना है कि पुलिस लाश के मिलने का इंतजार कर रही है, जिससे स्पष्ट हो जाए कि किसके थाना क्षेत्र का है. हालांकि, छलांग लगाने वाले युवक को आदित्यपुर थाना क्षेत्र का माना जा रहा है.
दोस्तों से हुआ था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार गौतम का शनिवार अपने दोस्तों के साथ विवाद हुआ था. जिसके बाद परिजनों ने भी उसे घर पहुंचने पर फटकार लगाई थी. संभवत इससे राज होकर युवक ने यह कदम उठाया है. हालांकि, अब तक आत्महत्या किए जाने का कारण स्पष्ट नहीं है. स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश जारी है. जानकारी के अनुसार युवक आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में काम करता था और दो भाईयों में बड़ा था वहीं गौतम के पिता प्लंबर का काम करते हैं.
यह भी पढ़ें-
Jharkhand: चतरा में खेलते समय कुएं में गिरा 3 साल का मासूम, जान बचाने के लिए 13 साल की बच्ची ने लगा दी छलांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

