Jharkhand Elephant Terror: शौच के लिए जंगल जा रहे शख्स को हाथियों के झुंड ने कुचला, मौके पर मौत
Elephant Attack: चंडील उप-संभाग के चौवका थाना क्षेत्र के बालडीह गांव की 42 वर्षीय एक शख्स को जंगली हाथियों के झुंड ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.
Jharkhand a Man Killed By Elephant: इन दिनों झारखंड से हाथियों के आतंक की खबर बराबर ही सामने आती रहती है. में रहती हैं. ऐसा ही एक खबर शनिवार को भी आया जहां जंगली हाथियों के झुंड ने एक युवक को कुचल कर मार डाला. पुलिस ने जानकारी दी की कि यह सराइकेला खरसावां जिले की घटना है. शनिवार को हाथियों ने एक 42 साल के एक शख्स को कुचल कर मार डाला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
झारखंड पुलिस ने बताया कि राहिन मुंडा (42) शनिवार (8 अप्रैल) को शौच करने के लिए जंगल की ओर जा रहा था. इसी बीच रास्ते में उसे हाथियों का झुंड मिला. हाथी राहिन मुंडा के ऊपर चढ़कर उसे कुचलते हुए निकल गए, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना झारखंड के चंडील उप-संभाग के चौवका थाना क्षेत्र के बालडीह गांव की है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए साराइकेल के सदर अस्पताल में भेजा गया है. इस घटना से पहले भी चंडील उप संभाग में जंगली हाथियों की झुंड ने तीन लोगों को मौत की नींद सुला दिया था. हाथियों के कुचले जाने पर राहिन मुंडा की मौत हो गई. ऐसे में अब तक इलाके में हाथियों के आतंक से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे के बाद इलाके के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.
हाल ही में हुई थी ऐसी घटना
ऐसी ही एक घटना झारखंड के रामगढ़ जिले में सोमवार (28 मार्च) को हुई थी जहां एक अधेड़ महिला को तीन हाथियों ने कुचल कर मार डाला था. महिला, कुछ साथी ग्रामीणों के साथ, राज्य की राजधानी रांची से लगभग 65 किमी दूर खोखा गांव के पास महुआ लेने के लिए जंगल में गई थी. जब सुबह तीन हाथियों ने उस पर हमला किया और उसे कुचल कर मार डाला था.
ये भी पढ़ें : Ranchi News: रांची में चोरी के आरोप में युवक को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला, 3 आरोपी गिरफ्तार