Ramgarh Crime News: रामगढ़ में युवक ने चाकू दिखाकर महिला को दोस्ती करने की दी धमकी, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार
Jharkhand: युवक देर रात महिला के घर में घुस गया और दोस्ती करने के लिए दबाव बनाने लगा. जब महिला इसके लिए मना करने लगी तो उसने चाकू के बल पर धमकी देना शुरू कर दिया.
![Ramgarh Crime News: रामगढ़ में युवक ने चाकू दिखाकर महिला को दोस्ती करने की दी धमकी, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार Jharkhand man threatened woman for friendship by showing knife in Ramgarh police arrested Ramgarh Crime News: रामगढ़ में युवक ने चाकू दिखाकर महिला को दोस्ती करने की दी धमकी, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/18/b580be43eeb2a932d788dd0c23c4df5a1684383760806645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: झारखंड के रामगढ़ (Ramgarh) जिले में एक विवाहिता को मित्रता करने के लिए चाकू दिखाकर धमकाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने बताया कि रामगढ़ कस्बे के सौदागर मुहल्ला निवासी व्यक्ति बुधवार रात महिला के घर में घुस गया और दोस्ती करने के लिए दबाव बनाने लगा. जब महिला इसके लिए मना करने लगी तो उसने चाकू के बल पर धमकी देना शुरू कर दिया और कुछ बुरा करने की धमकी दी. पुलिस ने कहा कि घटना से इलाके में तनाव फैल गया, क्योंकि व्यक्ति दूसरे समुदाय से है.
पुलिस ने आगे बताया कि, महिला के पड़ोसी और परिवार वाले रामगढ़ पुलिस थाने पहुंचे और उस व्यक्ति की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. रामगढ़ थाने के प्रभारी रोहित कुमार ने कहा कि, महिला की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपी की पहचान आरजू मंसूरी के रूप में हुई है, जिसे गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
कुछ समय पहले ही जेल से आया बाहर
बता दें कि, आरोपी आरजू मंसूरी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. इससे पहले बीते 14 जनवरी को आरजू के भाई अरमान खान ने 3 वर्षीय बच्ची की मां ममता देवी की हत्या कर दी थी. इसके बाद आरजू ने ममता की बड़ी बहन जया को भी जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में आरजू खान को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. वहीं आरजू खान अभी भी अपनी जिहादी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जेल से छूटने के बाद अब दूसरी युवती का पीछा कर उससे दोस्ती करने का दबाव बना रहा है. ऐसा न करने पर युवती पर हमला भी कर रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)