Mandar By Election: मांडर उपचुनाव में BJP ने झोंकी ताकत, बाबूलाल मरांडी बोले- 'भ्रष्ट सरकार से मुक्ति चाहती है जनता'
Ranchi News: मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर BJP ने पूरी ताकत झोंक दी है. BJP नेता बाबूलाल मरांडी ने जनता और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करते हुए हेमंत सरकार पर निशाना साधा है.
Jharkhand Mandar By Election: मांडर विधानसभा उपचुनाव (Mandar By Election) को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने (BJP) पूरी ताकत झोंक दी है. उपचुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान के दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने महुगांव में जन चौपाल के दौरान हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर सियासी वार किए. मरांडी ने कहा कि, ''आज इस निकम्मी सरकार में देशद्रोहियों की इतनी हिम्मत हो गई है कि राजधानी में पाकिस्तान के जयकारे लग रहे हैं. इस सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध पर लगाम लगाना संभव नहीं है. मांडर का उपचुनाव एक अवसर है गंगोत्री कुजूर को जीता कर, इस भ्रष्ट सरकार पर चोट करने की.''
'भ्रष्ट सरकार से मुक्ति चाहती है जनता'
बाबूलाल मरांडी ने मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार को क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने लापुंग प्रखंड अंतर्गत दानेकेरा पंचायत में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, ''यहां की जनता अब इस भ्रष्ट सरकार से मुक्ति चाहती है. लापुंग की नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य श्रीमती हिंदिया टोप्पो के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने @BJP4Jharkhand के नेतृत्व को स्वीकार किया है.''
मांडर के लापुंग प्रखंड अंतर्गत दानेकेरा पंचायत के जनचौपाल में ग्रामीणों को संबोधित किया।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) June 20, 2022
यहां की जनता अब इस भ्रष्ट सरकार से मुक्ति चाहती है।
लापुंग की नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य श्रीमती हिंदिया टोप्पो के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने @BJP4Jharkhand के नेतृत्व को स्वीकार किया है। pic.twitter.com/pUqEa3TY0q
23 जून को मतदान, 26 को परिणाम
गौरतलब है कि, 23 जून को मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना तय किया गया है और 26 जून को इसका परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा. तारीख तय हो जाने के बाद चुनाव आयोग ने पूरी तरह से कमर कस ली है. मांडर विधानसभा उपचुनाव में चिन्हित मतदान केंद्रों पर तीसरी आंख से भी नजर रखी जाएगी. इन मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और सुरक्षा को देखते हुए महिला कर्मियों की भी तैनाती की जाएगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने मांडर विधानसभा उपचुनाव के दौरान क्रिटिकल और बेलनरेबल मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश दिया है. एक सीसीटीवी कैमरा मतदान केंद्र के अंदर और दूसरा सीसीटीवी कैमरा मतदान केंद्र के बाहर लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: