Mandar By Election: झारखंड की मांडर विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी, कांग्रेस नेता बोले- जनता बेखौफ होकर करे वोट
Mandar Bypoll: मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने कहा है कि, जनता जनार्दन से अनुरोध है बेखौफ और निष्पक्ष होकर वोट करें.
Jharkhand Mandar By Election: झारखंड (Jharkhand) की मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Mandar By Election) के लिए बृहस्पतिवार सुबह 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान (Voting) शुरू हो गया है. एक निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 433 केंद्रों पर मतदान हो रहा है, जो शाम 4 बजे तक चलेगा. उपचुनाव में 3.54 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग कर सकेंगे, इनमें 1.75 लाख महिलाएं शामिल हैं. मतगणना 26 जून को होगी. मतदान के मद्देनजर झारखंड सशस्त्र पुलिस (जेएपी), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआपीएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सहित 3,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.
'चुनाव थोपने वालों को जनता सबक सिखाएगी'
इस बीच कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने कहा है कि, जनता जनार्दन से अनुरोध है बेखौफ और निष्पक्ष होकर वोट करें. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ''मांडर चुनाव की चुनावी बिसात बिछ चुकी है, आज मांडर की जनता अपने मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए मत करेगी, बेवजह ढाई साल में जनता पर चुनाव थोपने वाले लोगों को जनता सबक सिखाएगी, मांडर के सभी जनता जनार्दन से अनुरोध है बेखौफ और निष्पक्ष होकर वोट करें. ''
मांडर चुनाव की चुनावी बिसात बिछ चुकी है, आज मांडर की जनता अपने मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए मत करेगी, बेवजह ढाई साल में जनता पर चुनाव थोपने वाले लोगों को जनता सबक सिखाएगी, मांडर के सभी जनता जनार्दन से अनुरोध है बेखौफ और निष्पक्ष होकर वोट करें.
— Banna Gupta (@BannaGupta76) June 23, 2022
'शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें'
इससे पहले मांडर विधानसभा उपचुनाव के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने लोगों से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, '' मांडर की जनता के लिए आज अवसर है, अपने सबसे महत्वपूर्ण संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करते हुए बदलाव के लिए वोट करने का. याद रखिये आपका एक वोट न केवल आपके विधानसभा बल्कि पूरे राज्य के बदलाव का माध्यम बनेगा. अतः आप अपने मताधिकार का प्रयोग कर शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें.''
28 मार्च को खाली हो गई थी मांडर विधानसभा सीट
गौरतलब है कि, मांडर के कांग्रेस (Congress) विधायक बंधु तिर्की (Bandhu Tirkey) की विधानसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई है, जिसके बाद से इस सीट पर चुनाव हो रहा है. अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में उन्हें सीबीआई (CBI) की स्पेशल कोर्ट ने 28 मार्च को दोषी पाया था जिसके बाद उन्हें 3 साल की सजा सुनाई गई थी और 3 लाख का जुर्माना भी लगाया गया था. इसके बाद बंधु तिर्की की विधायकी समाप्त कर दी गई थी. विधायकी समाप्त होने के साथ ही मांडर विधानसभा सीट 28 मार्च को खाली हो गई थी.
ये भी पढ़ें: