Jharkhand Mandar By Election: मांडर विधानसभा उपचुनाव (Mandar By Election) को लेकर झारखंड (Jharkhand) में सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. दरअसल, मांडर के कांग्रेस (Congress) विधायक बंधु तिर्की (Bandhu Tirkey) की विधानसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई है. अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में उन्हें सीबीआई (CBI) की स्पेशल कोर्ट ने 28 मार्च को दोषी पाया था जिसके बाद उन्हें 3 साल की सजा सुनाई गई थी और 3 लाख का जुर्माना भी लगाया गया था. इसके बाद बंधु तिर्की की विधायकी समाप्त कर दी गई थी. विधायकी समाप्त होने के साथ ही मांडर विधानसभा सीट 28 मार्च को खाली हो गई थी, जिसके बाद यहां उपचुनाव होना तय किया गया था. 


तीसरी नजर से होगी पहरेदारी
23 जून को मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना तय किया गया है और 26 जून को इसका परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा. तारीख तय हो जाने के बाद चुनाव आयोग ने पूरी तरह से कमर कस ली है. मांडर विधानसभा उपचुनाव में चिन्हित मतदान केंद्रों पर तीसरी आंख से भी नजर रखी जाएगी. इन मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और सुरक्षा को देखते हुए महिला कर्मियों की भी तैनाती की जाएगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने मांडर विधानसभा उपचुनाव के दौरान क्रिटिकल और बेलनरेबल मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश दिया है. एक सीसीटीवी कैमरा मतदान केंद्र के अंदर और दूसरा सीसीटीवी कैमरा मतदान केंद्र के बाहर लगाया जाएगा.


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बुधवार को अपने कार्यालय में मांडर उपचुनाव से जुड़े संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक के दौरान पुलिस, इनकम टैक्स, उत्पाद विभाग और अन्य संबंधित विभागों के नोडल पदाधिकारियों को समन्वय के साथ उपचुनाव के दौरान कार्य करने का निर्देश दिया है. उन्होंने अधिकारियों को अपनी गतिविधि बढ़ाने और अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है. बैठक के दौरान बताया गया कि पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई है जो चुनाव के दौरान अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव के दौरान अवैध ढंग से पैसे के लेनदेन पर नजर रखने को भी कहा है.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: रांची में नामी व्यवसायियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने मारा छापा, जारी है जांच 


Crime News: दोस्तों ने रेता गला, 6 महीने बाद कोमा से बाहर आया युवक तो खुली दरिंदगी की दास्तां