Jharkhand Naxalite: चाईबासा में नक्सलियों का आतंक जारी, पुलिस मुखबिरी के शक में 3 दिन में दो ग्रामीणों की हत्या
Chaibasa: पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया, माओवादियों के एक समूह ने चाईबासा के रेनग्रहातु गांव में एक ग्रामीण की हत्या कर दी. बता दें कि, ये नक्लिसयों द्वारा तीन दिन में की गई ये दूसरी हत्या है.
Jharkhand News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में माओवादियों ने पुलिस मुखबिर के शक में एक ग्रामीण की हत्या कर दी है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि माओवादियों के एक समूह ने सोमवार को रेनग्रहातु गांव में 48 वर्षीय सुपाई मुरकान नामक ग्रामीण की हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण का पुलिस के साथ कोई लेना-देना नहीं है. माओवादियों ने इससे पहले रविवार को गितिलिपा के नजदीक 65 वर्षीय एक और व्यक्ति की हत्या कर दी थी, जबकि सोमवार को देसी विस्फोटक (आईईडी) में हुए धमाके में एक माओवादी समर्थक भी मारा गया.
रविवार को शख्स की हत्या करने के बाद नक्सलियों ने उस जगह पर पर्चा भी फेंका है. बता दें कि, पूरे जिले में पुलिस नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इनके खिलाफ कारगर कार्रवाई के लिए चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60 BN, 197 BN, 157BN, 174 BN, 134BN, 193BN, 07BN, 26BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि, अब भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.
नक्सलियों ने जारी किया ये फरमान
वहीं ग्रामीणों ने बताया है कि घटना गोईलकेरा थानाक्षेत्र के नक्सल प्रभावित गितिलपी गांव के पास की है. मौके पर शव के पास भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का पोस्टर पड़ा हुआ है, जिसमें मृतक व्यक्ति पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया गया है. मृतक व्यक्ति रांदो सुरीन गोईलकेरा के कदमडीहा गांव का निवासी है और उसकी उम्र करीब 60 साल है. वह मौजूदा समय में सुदूर क्षेत्र में स्थित लोवाबेड़ा वनग्राम में रहता था. इस घटना के बाद से क्षेत्र के गांवों में दहशत का माहौल है. वहींं पुरानी मांगों के साथ नक्सलियों ने तीन नए फरमान जारी किए हैं.
यह भी पढ़ें- Latehar News: लातेहार में JLT उग्रवादियों का तांडव, तुबेद कांटा घर में लगाई आग, कर्मचारियों से की मारपीट