(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jamshedpur News: कल मनाया जाएगा आजसू संस्थापक निर्मल महतो का शहादत दिवस, ये बड़े नेता होंगे शामिल
Jamshedpur: आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने बताया कि आजसू पार्टी के संस्थापक निर्मल महतो के शहादत दिवस को 'निर्मल डहर संकल्प यात्रा' के नाम से करने का निर्णय लिया गया है.
Jharkhand News: झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur) के निर्मल गेस्ट हाउस में आज आगामी 8 अगस्त को होने वाले डहर संकल्प यात्रा को लेकर आजसू पार्टी जिला समिति की बैठक निर्मल गेस्ट हाउस में हुई. बैठक में आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने बताया कि, आगामी 8 अगस्त को पार्टी सुप्रीमो सह केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, पार्टी सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक लंबोदर महतो, सुनीता चौधरी, केंद्रीय प्रधान प्रवक्ता देवशरण भगत, कुशवाहा शिवपूजन मेहता समेत केंद्र के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
इसके साथ ही सहिस ने बताया कि आजसू पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय निर्मल महतो के शहादत दिवस को 'निर्मल डहर संकल्प यात्रा' के नाम से कोल्हान स्तरीय कार्यक्रम करने का निर्णय आजसू पार्टी ने लिया है. बता दें कि, यह कार्यक्रम बुद्धू मंदिर मैदान में होगा. उन्होंने बताया कि 8 अगस्त को सबसे पहले 11:45 पर चमरिया गेस्ट हाउस स्थित निर्मल महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके बाद एक बजे से उलियान स्थित निर्मल महतो मैदान में जनसभा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद एक निर्मल डहर संकल्प यात्रा निकलेगी. बैठक में झामुमो के सभी विधायक पूर्व सांसद जिला, प्रखंड और पंचायत के पदाधिकारी शामिल हुए
8 अगस्त को मानया जाएगा निर्मल महतो का शहादत दिवस
बता दें कि, झारखंड मुक्ति मोर्चा की जिला कमेटी भी निर्मल महतो का शहादत दिवस 8 अगस्त को मनाएगी. इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन भी हिस्सा लेंगे. यह जानकारी झामुमो की जिला कमेटी के अध्यक्ष सह विधायक रामदास सोरेन ने रविवार को कदमा के उलियान स्थित निर्मल भवन में आयोजित जिला कार्यसमिति की बैठक के बाद दी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर साल की भांति इस साल भी 8 अगस्त को शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस फुसरो स्थित शहीद निर्मल महतो चौक में धूमधाम से मनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Jharkhand: झारखंड में ओवैसी की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का विवादित बयान- 'शर्म से कहो हम भारतीय हैं'