Giridih Fire In Kasturba Gandhi Residential School: झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह (Giridih) शहर में चैताडीह स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (Kasturba Gandhi Residential School) में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग (Fire) लग गई. गनीमत रही कि विद्यालय में मौजूद सभी 400 छात्राओं को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया और बड़ी अनहोनी होने से टल गई. बताया गया कि आग पहले तल्ले पर स्थित स्टोर रूम में लगी और देखते ही देखते ऊंची लपटे उठने लगीं. स्टोर रूम के आस-पास कई छात्राओं के कमरे भी थे. पूरा परिसर धुएं से भर गया और अफरा-तफरी मच गई.


छात्राओं को भेजा गया घर 
आग लगने के बाद छात्राओं को सुरक्षित निकाल लिया गया. जिला शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने कहा कि हालात सामान्य होने तक 2 दिनों के लिए सभी छात्राओं को घर भेजा गया है. आग बुझाने में जुटे अग्निशमन के कर्मियों के मुताबिक भवन में आग से सुरक्षा के लिए ना तो कोई अग्निशमन यंत्र लगा है और ना ही आपात स्थित में बाहर निकलने का कोई और रास्ता है.


किताबें और कॉपियां जलकर राख
आग से स्टोर रूम में छात्राओं के बीच वितरण के लिए रखी गईं किताबें और कॉपियां जलकर राख हो गईं. वार्डन ने आग लगते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी थी. करीब आधे घंटे बाद पहुंची फायर बिग्रेड की टीम बुधवार की सुबह तक स्टोर रूम में लगी आग को बुझाने में जुटी थी. इस बीच जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार भी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पहुंचे और घटना की जानकारी ली. 


ये भी पढ़ें


Prem Prakash Profile: झारखंड का सबसे बड़ा पावर ब्रोकर माना जाता है प्रेम प्रकाश, जानें कैसे सत्ता के गलियारे तक बनाई पहुंच 


ED Raid in Jharkhand: मनी लॉड्रिंग मामले में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी, रेड में बरामद हुए अहम दस्तावेज