Palamu Daltonganj Fire in Showroom: झारखंड (Jharkhand) के पलामू (Palamu) जिला मुख्यालय डालटनगंज के 2 नंबर टाउन स्थित बाइक के शोरूम में बीती रात भीषण आग (Fire) लग गई. आग लगने की घटना में करीब 300 मोटरसाइकिलें जलकर खाक हो गईं. आग लगने की घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, दम घुटने से शोरूम के मालिक की मां की मौत (Death) हो गई है. आधा दर्जन लोग जख्मी भी हुए हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है. आग की लपटें शुक्रवार दिन 11 बजे तक उठ रही थीं.


तबाह हो गया शोरूम 
बताया गया कि, आग बीती रात करीब 11 बजे के आसपास लगी थी. आशंका है कि इसकी वजह शॉर्ट सर्किट है. शोरूम के पीछे ही इसके मालिक का आवास है. आग शोरूम से शुरू हुई और इसका गुबार पूरे घर में भी फैल गया. धुएं के कारण दम घुटने से शोरूम मालिक सतीश कुमार साहू की वृद्ध मां की मौत ही गई. शोरूम के ही पीछे गाड़ियों का गोदाम एवं सर्विस सेंटर था. 3 तल्ले में बना गोदाम और सर्विस सेंटर बुरी तरह तबाह हो गया है. महिला की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया है.


भयावह थी घटना 
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना बेहद भयावह थी. आग लगने की सूचना देने जैसे ही वृद्ध महिला ऊपर गईं वो जहरीले धुएं की चपेट में आ गईं जिससे उनकी मौत हो गई. आग इतनी भयावह थी कि दमकल की 5 टीमों को इसे बुझाने के लिए लगाना पड़ा. आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. 


ये भी पढ़ें: 


Operation Octopus: नक्सलियों के खिलाफ चलाया जा रहा 'ऑपरेशन ऑक्टोपस' सफल, बूढ़ा पहाड़ की चोटी पर पहुंचे जवान


Kartavya Path: इंडिया गेट के छत्र में 'नेताजी' हुए विराजमान, बाबूलाल मरांडी ने बताया गुलामी की मानसिकता का परित्याग