Jharkhand Politics: झारखंड (Jharkhand) में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल कांग्रेस (Congress) विधायकों  की नाराजगी की खबर के बीच रविवार देर शाम कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, वित्तमंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की ने रांची स्थित सीएम हाउस जाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद और जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय भी मौजूद रहे. 


नाराजगी दूर करने का प्रयास 
बैठक के दौरान झारखंड में विकास की गति को और तेज करने, जन समस्याओं के तुरंत समाधान और कल्याणकारी योजनाओं का प्रदेशवासियों को फायदा पहुंचाने से संबंधित मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा हुई. माना जा रहा कि सीएम सोरेन के साथ कांग्रेस नेताओं की मुलाकात सत्तारूढ़ गठबंधन में नाराजगी को दूर करने का प्रयास है. 




कांग्रेस ने बना ली थी बैठक से दूरी 
हाल में इस तरह की खबरें भी सामने आईं थी कि, झारखंड की राजनीति (Politics) में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. दरअसल, झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र को देखते हुए 16 दिसंबर को सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की अध्यक्षता में महागठबंधन के घटक दलों की बैठक आयोजित की गई थी. लेकिन, गठबंधन के अहम घटक दल कांग्रेस (Congress) ने इस बैठक से दूरी बना ली थी.  


तेज हो गई थी सियासी हलचल
कांग्रेस के बैठक में शामिल ना होने की वजह से राज्य की सियासत में हलचल तेज हो गई थी. इतना ही नहीं,  प्रदेश में कयासबाजी का दौर भी शुरू हो गया था. बताया जा रहा था कि, कांग्रेस कई मुद्दों को लेकर हेमंत सोरेन सरकार से नाराज है. सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता वाली बैठक में शामिल ना होकर कांग्रेस के विधायकों ने पार्टी के विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के आवास पर बैठक की.


कई मुद्दों पर नहीं है एक राय 
बताया जा रहा है कि, कांग्रेस हेमंत सोरेन सरकार से कई मुद्दों को लेकर नाराज है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार में उनकी नहीं सुनी जाती है. इसके अलावा स्थानीय भाषा, ओबीसी को 27 फीसद आरक्षण, जेपीएससी जैसे मुद्दों पर भी गठबंधन के दलों में एक राय नहीं है.  


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: गिरिडीह में मधुमक्खियों के झुंड ने बुजुर्ग पर किया हमला, इलाज के दौरान हुई मौत 


Survey Report: झारखंड में 18 साल से कम उम्र में ब्याह दी जा रहीं हर 10 में से 3 लड़कियां, जानें- सबसे हैरान करने वाली बात