निजी सचिव के नौकर के घर करोड़ों कैश मिलने पर मंत्री आलमगीर आलम की पहली प्रतिक्रिया, क्या कुछ बोले?
Alamgir Alam PS: झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि संजीव लाल एक सरकारी मुलाजिम है, वह हमारा पीएस है. ईडी में जो चर्चा चल रही है, कुछ निष्कर्ष आएगा तो हम बताएंगे.
Alamgir Alam PS News: झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर से ईडी की छापेमारी के दौरान लगभग 25 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं. इसको लेकर बीजेपी आलमगीर आलम पर हमलावर हैं. ऐसे में आलमगीर आलम की ओर से इस पर प्रतिक्रिया भी आई है.
आलमगीर आलम ने कहा है, "संजीव लाल एक सरकारी मुलाजिम है, वह हमारा पीएस है. ईडी में जो चर्चा चल रही है, कुछ निष्कर्ष आएगा तो हम बताएंगे. अभी जांच चल रही है. संजीव लाल इससे पहले 2 मंत्री के पीए रह चुके हैं. मेरा पीएस है. हमलोग पीएस अनुभवी लोगों को रखते हैं. ईडी की जांच पूरी होने से पहले छापेमारी पर टिप्पणी करना सही नहीं है."
#WATCH | Jharkhand Rural Development Minister Alamgir Alam says "Sanjiv Lal is a government employee. He is my personal secretary. Sanjiv Lal has already been a personal secretary of two former ministers. There are several government employees and we usually appoint personal… https://t.co/OunbwtKMM9 pic.twitter.com/hNMqwhXIXV
— ANI (@ANI) May 6, 2024
बीजेपी ने साधा निशाना
झारखंड के मंत्री के पीए संजीव लाल और उनके घरेलू नौकर के यहां सोमवार सुबह ईडी की छापेमारी में करीब 25 करोड़ कैश बरामद किया गया. इस खबर ने सियासत और ब्यूरोक्रेसी गलियारों में फिर एक बार हलचल मचा दी. बीजेपी ने इसे 'इंडिया' गठबंधन के भ्रष्टाचार का मुद्दा बना दिया है. छापेमारी में बरामद नोटों के ढेर का वीडियो दो घंटे के भीतर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है.
झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने एक्स अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "दो दिन पहले प्रधानमंत्री झामुमो-कांग्रेस के जिस 'लूट मॉडल' की बात कर रहे थे, उसे इन रुपयों ने सत्यापित कर दिया है."
15 हजार रुपये है संजीव लाल के नौकर की सैलरी
खास बात यह है कि जिस संजीव लाल के नौकर के आवास से ईडी ने नोटो का जखीरा बरामद किया है, उसकी सैलरी महज 15 हजार रुपये है, ऐसे में सियासी गलियारों में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर 15 हजार रुपये महीने की पगार पाने वाले शख्स के घर पैसों का यह पहाड़ कहां से आया? निसंदेह, ईडी के लिए यह विवेचना का विषय है.
वहीं, ईडी अधिकारियों ने बताया कि नोटों की गिनती अभी जारी है. नोटों की गिनती के लिए बैंक से मशीनें भी मंगवाई गई हैं. इससे पहले गत वर्ष ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था. ईडी पूछताछ में उन्होंने अब तक कई बड़े चेहरों के नाम का खुलासा किया है. इस खुलासे के बाद अब जांच की आंच आलमगीर आलम तक पहुंची है. गौरतलब है कि ईडी ने पिछले साल 21 फरवरी को 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान ही वीरेंद्र राम को ईडी ने हिरासत में लेकर पूछताछ की थी.
ये भी पढ़ें- Alamgir Alam PS: कौन हैं आलमगीर आलम? जिनके PS के नौकर पास मिला नोटों का ढेर