Jharkhand: चंपई सोरेन की बगावत के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता का बड़ा बयान, 'हेमंत सोरेन एक...'
Jharkhand Politics: झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन की जेएमएम से नाराजगी के बीच उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. वहीं मामले को लेकर बीजेपी लगातार सीएम हेमंत सोरेन को घेर रही है.
Jharkhand Politics News: झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम नेता चंपई सोरेन के एक्स पर किए पोस्ट के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. इसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. इसी कड़ी में झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि ये झारखंड मुक्ति मोर्चा का अंदरुनी मामला है. गठबंधन को इसपर अपना पक्ष रखने की जरूरत नहीं है.
बन्ना गुप्ता ने कहा कि वो उनका अदरुनी मामला है, इसलिए वो बेहतर तरीके से इसे सुलझा सकते हैं. हेमंत सोरेन एक अच्छे सीएम हैं और सरकार अच्छे से चला रहे हैं. वे गुरुजी के पुत्र हैं, राजनीति की बारीकियां समझते हैं. इसपर हमारी तरफ से कुछ कहना उचित नहीं है.
#WATCH | On Former Jharkhand CM and JMM leader Champai Soren's statement, Jharkhand Minister Banna Gupta says, "This is an internal matter of JMM...Hemant Soren is a good CM and is running the government well...He understands the minute details of politics. It is their internal… pic.twitter.com/Wc5nrsRLpA
— ANI (@ANI) August 19, 2024 [/tw]
चंपई सोरेन की नाराजगी पर क्या बोली बीजेपी?
चंपई सोरेन के एक्स पोस्ट पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि झारखंड मुद्रा मोर्चा अब महज एक परिवार केंद्रित पार्टी बन कर रह गई है. कभी विनोद बिहारी महतो, शिबू सोरेन, चंपाई सोरेन, लोबिन हेम्ब्रम और दुर्गा सोरेन जैसे क्रांतिकारियों की पार्टी रही झारखंड मुक्ति मोर्चा अब जेल से संचालित होने वाली पंकज मिश्रा और प्रेम प्रकाश जैसे दलाल-बिचौलियों की पार्टी बन चुकी है.
बीजेपी नेता ने लिखा कि यह देखकर बहुत दुख होता है कि चंपई सोरेन ने जिस पार्टी के प्रति अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया, उन्हें ही तिरस्कृत कर मुख्यमंत्री पद से हटाया गया, उनके अधिकारों का हनन कर जबरन कार्यक्रमों को स्थगित किया गया.
बाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा कि दलाल और बिचौलियों का मुखौटा बन चुकी झामुमो में अब चंपई सोरेन और लोबिन हेम्ब्रम जैसे निष्ठावान कार्यकर्ताओं की जगह नहीं रही. अपने ध्येय से विमुख होकर भ्रष्टाचार की ओर बढ़ रही पार्टी को जब लोबिन ने सचेत करने का प्रयास किया तो उनके खिलाफ ही दुष्प्रचार किया गया. विचारधारा से विमुख हो चुकी झारखंड मुद्रा मोर्चा के पतन की यह महज शुरुआत है. चंपई सोरेन और लोबिन हेम्ब्रम से प्रेरणा लेकर झामुमो के अनेकों निष्ठावान कार्यकर्ता परिवारवाद की राजनीति का बहिष्कार करेंगे.
यह भी पढ़ें: Times Now Matrize Survey: झारखंड में BJP-JMM के बीच होगी कड़ी टक्कर! किस पार्टी को मिलेंगी कितनी सीटें?