झारखंड सरकार में मंत्री चंपई सोरेन ने दुमका में 731 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, कही बड़ी बात
Dumka News: मंत्री चंपई सोरेन ने दुमका में कहा कि, झारखंड देश का पहला राज्य है जिसने लोगों की समस्याओं को करने का काम किया है. उन्होंने 731 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी किया.
Champai Soren Dumka Visit: हेमंत सरकार के 2 साल पूरे होने और आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के समापन पर बुधवार को दुमका (Dumka) के सिदो कान्हू इंडोर स्टेडियम में परिवहन मंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) ने आयोजित समारोह के दौरान जिला स्तर पर करीब 731 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. इस बीच मंत्री ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत कई लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण भी किया. इस दौरान मंत्री चंपई सोरेन ने अपने संबोधन के दौरान सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि, सूबे में सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन की सरकार सिर्फ वायदे नहीं बल्कि योजनाओं को धरातल पर उतारने में जुटी हुई है.
लोगों की समस्याओं को ऑन द स्पॉट दूर करने का किया काम
मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों की कठिनाइयों को दूर करने के लिए सरकार ने पंचायत स्तर पर आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया. गांव के लोगों की समस्याओं को उनके द्वार पर जाकर दूर करने का काम सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि जनता की आशाओं और आकांक्षाओं को सरकार ने पूरा करने का काम किया है. झारखंड देश का पहला राज्य है जिसने इस प्रकार का कार्यक्रम कर लोगों की समस्याओं को ऑन द स्पॉट दूर करने का काम किया है.
सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है सरकार
चंपई सोरेन ने कहा कि, सरकार जो वादे करती है वो पूरा भी करती है. सरकार के वादे सिर्फ भाषणों में नहीं बल्कि धरातल पर भी दिखाई देते हैं. बहुत जल्द सरकार के और भी कई सारे कार्य लोगों को धरातल पर दिखाई देने लगेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है और विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रही है. मंत्री ने कहा कि झारखंड राज्य गरीब नहीं है, ये प्रदेश पूरे भारत में सबसे धनी प्रदेश है लेकिन यह दुर्भाग्य है कि यहां के आदिवासी मूलवासी गरीब हैं. मंत्री ने कहा कि, सरकार इन वर्गों को ध्यान में रखते हुए कल्याणकारी योजनाएं बना रही है ताकि वो भी सशक्त होकर कदम से कदम मिलाकर चल सकें.
ये भी पढ़ें: