Jharkhand: कल्पना सोरेन के साथ CM पद के लिए इस नेता के नाम की भी चर्चा, जानें कौन हैं?
Champai Soren: झारखंड में इस वक्त सियासी हलचल तेज है. हेमंत सोरेन के समर्थकों ने राजधानी में ईडी द्वारा की जा रही जांच को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया है तो सीएम की रेस में नए नाम जुड़ गए हैं.
Jharkhand News: क्या झारखंड को नया सीएम मिलने वाला है? क्या हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को ईडी गिरफ्तार कर सकती हैं? और क्या उनकी पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) को सीएम बनाया जा सकता है? झारखंड के सियासी गलियारे में दिनभर इन्हीं बातों की चर्चा हो रही है. इस बीच झारखंड के सीएम की रेस में जेएमएम के विधायक चंपई सोरेन (Champai Soren) भी हैं. चंपई सोरेन को सीएम हेमंत सोरेन का विश्वासपात्र माना जाता है. कल्पना सोरेन के निर्वाचन में तकनीकी रुकावट आ सकती है इसलिए चंपई सोरेन का नाम सामने आ रहा है.
कौन हैं चंपई सोरेन?
- परिवहन, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री
- झारखंड मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष हैं
- सरायकेला सीट से विधायक हैं
- सोरेन परिवार के करीबी हैं
- 'झारखंड टाइगरट के नाम से मशहूर
उधर, रांची में धारा 144 की निषेधाज्ञा का समय बढ़ा दिया गया है. यह रात 10 बजे अगले आदेश तक लागू की गई है. सीएम हाउस, राजभवन और ईडी ऑफिस के 100 के दायरे में धारा 144 लागू की गई है. बता दें कि ईडी के अधिकारियों ने भारी सुरक्षा घेरे के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को उनके आवास पर पूछताछ शुरू की.
जेएमएम के समर्थकों ने किया प्रदर्शन
मुख्यमंत्री से ईडी की पूछताछ शुरू किए जाने से पहले, सुबह ही गठबंधन के विधायक यहां उनके आवास पर पहुंच गए. स्वास्थ्य मंत्री एवं कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने कहा कि सोरेन जांच में सहयोग कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का यह कर्तव्य है कि वे इस प्रकार की जांच ‘‘ठीक ढंग’’ से करें.राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि सभी विधायक मुख्यमंत्री के साथ हैं. इस बीच सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में जेएमएम समर्थकों ने पास के मोरहाबादी मैदान और कुछ अन्य स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया. एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘केंद्र के निर्देश पर ईडी हमारे मुख्यमंत्री को जानबूझ कर परेशान कर रही है... हम पूरे राज्य की आर्थिक नाकेबंदी करेंगे.''
ये भी पढ़ें- Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन के आवास पहुंची तीन टूरिस्ट बस, विधायकों को शिफ्ट करने की तैयारी?