Jharkhand Apke Adhikar Apki Sarkar Apke Dwar Program: झारखंड (Jharkhand) में राज्य सरकार की तरफ से 'आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम' के जरिए लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. सरकार की तरफ से चलाए जा रहे इस कार्यक्रम के सकारात्मक परिणाम भी सामने आने लगे हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया गया था कि 'आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत सरकार सभी जिलों में बड़ी संख्या में आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान कर रही है और लोगों में इससे भारी उत्साह है.
लोगों को उनका अधिकार दिया जा रहा है
इस बीच झारखंड के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने भी सरकार के इस कदम की सराहना की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, 'झारखंड राज्य बनने के बाद, पहली बार, सरकार आम जनता के बीच जाकर, उनकी शिकायतें सुन रही है, और हर दिन हजारों लोगों को उनका अधिकार दिया जा रहा है. झारखंड आंदोलन के दौरान, राज्य के आम लोगों के जीवन में बदलाव लाने का जो सपना हमने देखा था, वो धरातल पर साकार होता हुआ स्पष्ट दिख रहा है.'
सीएम सोरेन ने किया था उद्घाटन
राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 'आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम' अभियान का उद्घाटन किया था. इस कार्यक्रम में बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, हरा राशन कार्ड, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना और कई लोक कल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंद लाभान्वित हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: