Jharkhand Minister Hafizul Hassan Reaction Over Marriage Age of Girls: कैबिनेट ने लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र को 18 से बढ़ाकर 21 करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के इस फैसले से भारत में महिला और पुरुषों की शादी (Marriage) की उम्र एक समान हो जाएगी. पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से दिए गए अपने भाषण में सरकार की मंशा जाहिर की थी. इससे जुड़े बिल को संसद के इसी सत्र में पेश किए जाने की संभावना है. शादी की उम्र सीमा बढ़ाने के लिए बाल विवाह कानून (Child Marriage Law) में संशोधन किया जाएगा.
मंत्री हाफिजुल हसन ने कही ये बात
लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र को 18 से बढ़ाकर 21 किए जाने पर झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाफिजुल हसन (Hafizul Hassan) ने कहा है कि, सरकार को इसे बढ़ाने के बजाय लड़कियों के लिए विवाह योग्य उम्र कम करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि, "आजकल लड़कियों की ग्रोथ को देखते हुए इसे घटाकर 16 कर दिया जाना चाहिए, अगर नहीं तो इसे 18 पर ही रहना चाहिए." हाफिजुल हसन झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता हैं. हसन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता बिरंगी नारायण (Birangi Narayan) ने कहा कि एक मंत्री को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए.
गठित की गई थी टास्क फोर्स
इस मुद्दे पर पिछले साल गठित किए गए टास्क फोर्स ने अपनी रिपोर्ट में शादी की न्यूनतम उम्र सीमा 18 से बढ़ाकर 21 साल किए जाने की सिफारिश की थी. पूर्व सांसद जया जेटली की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया गया था. टास्क फोर्स ने अपनी रिपोर्ट में मां बनने की उम्र सीमा और महिलाओं से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी अपनी सिफारिश दी थी .
ये भी पढ़ें: