Jharkhand: 'मैं राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा', झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी का बड़ा बयान, जयराम महतो पर क्या कहा?
Jharkhand Politics: झारखंड में BJP बाबूलाल मरांडी के NRC लागू करने की मांग को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस बीच अब इस मुद्दे को लेकर इरफान अंसारी ने नेता प्रतिपक्ष को चनौती दी है.

Jharkhand News: झारखंड में बीजेपी नेता और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार से एनआरसी लागू करने की मांग की है. मरांडी के इस मांग के बाद से प्रदेश में सियासी घमासान शुरू हो गया है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने चुनौती देते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी झारखंड में एक भी बांग्लादेशी खोज कर दिखा दें तो मैं राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा.
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य और खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के बयान पर पलटवार किया है. इरफान अंसारी ने कहा, "उनका मिजाज सेकुलर है, लेकिन जब से बाबूलाल मरांडी बीजेपी में गए हैं वो बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं. राज्य की जनता ने विपक्ष को नाकार दिया है और ऐसा विपक्ष बना दिया है जो बेहद कमजोर है."
मुसलमान को बदनाम किया गया है- इरफान अंसारी
उन्होंने बाबूलाल मरांडी को चुनौती देते हुए कहा, "एक भी बांग्लादेशी झारखंड में वह खोज कर दिखा दें तो डॉक्टर इरफान अंसारी राजनीति से इस्तीफा दे देंगे. बांग्लादेशी के नाम पर अल्पसंख्यक समाज, मुसलमान को बदनाम किया गया है. हमारे बच्चे हमें कोसते हैं. आप जाकर के अमित शाह के पास बांग्लादेशी और बांग्लादेश का मुद्दा उठाइए, कभी पाकिस्तान तो कभी बांग्लादेश यही इनकी राजनीति है."
बाबूलाल मरांडी ने उठाया घुसपैठियों का मुद्दा
दरअसल, झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड और खासकर संथाल परगना की बदलती डेमोग्राफी ,आदिवासियों की तेजी से घटती जनसंख्या और अल्पसंख्यक खासकर(मुस्लिम) समुदाय की जनसंख्या में तेजी से अप्रत्याशित बढ़ोतरी पर चिंता जाहिर की. बाबूलाल ने कहा, "हमारे यहां आदिवासियों की जनसंख्या किन वजहों से कम हो रही है, यह हमें देखना चाहिए. यह भी देखना चाहिए कि किसकी आबादी झारखंड में बढ़ रही है?"
बाबूलाल मरांडी ने कहा, "विधानसभा में एक सदस्य ने कहा था कि यहां कोई घुसपैठिया नहीं है. साल 1951 से 2011 के सेंसस तक इतनी बड़ी तादाद में आदिवासियों की आबादी कम हुई है. दूसरी ओर अल्पसंख्यकों में मुसलमानों की आबादी बढ़ी है. आखिर वह कहां से बढ़ी है?"
जयराम महतो पर इरफान अंसारी का पलटवार
इसके अलावा बजट सत्र के दौरान विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य के लिए स्वास्थ्य विभाग के अनुदान बजट पर चर्चा हुई. इस दौरान डुमरी विधायक जयराम महतो ने पूछा कि जब राज्य में सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी ही अच्छी है, तो राज्य के बड़े नेता प्राइवेट अस्पताल में क्यों इलाज कराते हैं. इस पर इरफान अंसारी ने पलटवार किया है.
उन्होंने कहा, "भगवान न करे जयराम महतो को कुछ हो, लेकिन मैं सरकारी अस्पताल को इतना अच्छा कर दूंगा कि अगर किसी को कुछ हुआ तो हमारे सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट होंगे. मैंने एक मजबूत बजट हेल्थ के सेक्टर में दिया है. इस बजट का असर आपको आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
