Jharkhand Minor Girl Gangrape: झारखंड (Jharkhand) में महिला सुरक्षा का हाल बेहाल है. पुलिस और प्रशासन के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं. ताजा मामला गढ़वा (Garhwa) से सामने आया है. यहां दुर्गा पूजा (Durga Puja) के बीच शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है. जिले के चिनिया थाना क्षेत्र के सरईदोहर गांव में दुर्गा पूजा स्थल से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर कुछ लोगों ने उससे गैंगरेप (Gangrape) किया. आरोपियों ने उसे इस शर्त पर मुक्त किया कि वो इस वारदात के बारे में मुंह नहीं खोलेगी. रविवार को इसकी एफआईआर (Fir) दर्ज होने के बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 


कई बार किया गया रेप 
पीड़िता के मुताबिक, वो गांव में पूजा स्थल पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गई थी. रात 12 बजे के आसपास जब कार्यक्रम का समापन हुआ तो पूजा स्थल से ही गांव के 2 युवकों ने उसका अपहरण कर लिया. उसे पूजा स्थल से लगभग 200 मीटर दूर एक खेत में ले जाया गया और उसके साथ वहां कई बार रेप किया गया. 


जान से मारने की दी गई धमकी 
पीड़िता का कहना है कि जब उसे पूजा स्थल के पास से जबरन खींचकर ले जाया जा रहा था तो वहां पांच-छह अन्य लोग मौजूद थे, लेकिन उसकी गुहार के बाद भी किसी ने उसकी मदद नहीं की. लगभग 4 घंटे तक बाद उसे छोड़ा गया. आरोपियों ने धमकी दी कि अगर घटना के बारे में किसी को बताया तो उसकी हत्या कर दी जाएगी. जख्मी हाल में बदहवास लड़की खुद घर पहुंची. अगले दिन पीड़िता ने अपने अभिभावकों के साथ थाने पहुंचकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. 


परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं आरोपी 
लड़की ने कहा है कि आरोपी उसे और उसके परिवार को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. चिनिया थाना प्रभारी वीरेंद्र हांसदा ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. 2 आरोपियों छवि सिंह और लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले की पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. इस घटना को लेकर कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. 


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand की सत्ता में साझीदार कांग्रेस का हाल? मंत्री बन्ना गुप्ता खुद जता चुके हैं बड़ा खतरा     


Navratri 2022: झारखंड के 4 देवी पीठों में होता है 16 दिनों का नवरात्रि अनुष्ठान, मुसलमान भी निभाते हैं बड़ी जिम्मेदारी