Jharkhand Minor Girls Freed From Delhi: मानव तस्करी (Human Trafficking) की शिकार झारखंड (Jharkhand) के गोड्डा (Godda) जिले की नाबालिग 2 बच्चियों को दिल्ली (Delhi) में मुक्त कराया गया है. बच्चियों को बचाने के क्रम में जिन लोगों को पकड़ा गया है, उनसे भी पूछताछ कर अन्य बच्चियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन करने वाली टीम का नेतृत्व नोडल पदाधिकारी नचिकेता ने किया गया. महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) ने सभी जिलों को सख्त निर्देश दिया है कि जिस भी जिले के बच्चों को दिल्ली में रेस्क्यू किया जाएगा, उस जिले के जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और बाल संरक्षण पदाधिकारी उनके मूल जिले में पुनर्वास कराएंगे.


मिली थी गुप्त सूचना 
गौरतलब है कि, मानव तस्करी को लेकर झारखंड सरकार और महिला एवं बाल विकास विभाग काफी संवेदनशील है. ऐसे मामलों में की गई ये कार्रवाई उसी का नतीजा है. आईआरआरसी की ओर से संचालित टोल फ्री नंबर 10582 पर गुप्त सूचना से ये पता चला था कि झारखंड के गोड्डा जिले की 2 बच्चियों को नई दिल्ली में बेच दिया गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई कर स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी कर एक अपार्टमेंट से दोनों बच्चियों को सकुशल मुक्त करा लिया गया.


दलालों की होती है अहम भूमिका 
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में मुक्त कराई गई बच्चियों को दलाल के माध्यम से यहां लाया गया था. झारखंड में ऐसे गिरोह और दलाल सक्रिय हैं, जो बच्चियों को बेहतर जिंदगी का लालच देकर उन्हें दिल्ली लाते हैं और फिर घरों या फिर कोठियों पर काम पर लगाने के बहाने बेच देते हैं. इससे दलालों को मोटी रकम मिलती है. फिलहाल, झारखंड सरकार इसे लेकर सजग है और सरकार के प्रयास का नतीजा है कि मानव तस्करी के शिकार बच्चों को मुक्त कराकर उनका पुनर्वास किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें: 


Crime News: फिर शर्मसार हुआ झारखंड, डायन बता महिला को दबंगों ने निर्वस्त्र कर लाठी-डंडों से पीटा


Jharkhand: CM हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन का बेतुका बयान, बोले 'अंडरगारमेंट्स कम हो गए थे, खरीदने दिल्ली गया था'