Crime News: प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिग ने बेरहमी से किया दोस्त का कत्ल, कुएं में फेंका शव
Logardaga News: प्रेम प्रसंग (Love Affair) के चलते झारखंड के लोहरदगा में एक छात्र की हत्या (Murder) कर दी गई है. हत्या करने वाला आरोपी नाबालिग है और उसने खुद पुलिस के सामने सरेंडर किया है.
![Crime News: प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिग ने बेरहमी से किया दोस्त का कत्ल, कुएं में फेंका शव jharkhand minor killed friend due to love affair in logardaga Crime News: प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिग ने बेरहमी से किया दोस्त का कत्ल, कुएं में फेंका शव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/18/b8d16596731b06f827b1df8293a51b231660816976175135_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Murder in Logardaga: झारखंड (Jharkhand) के लोहरदगा (Logardaga) जिले से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग (Love Affair) के चलते एक छात्र की हत्या (Murder) कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद सबूत मिटाने की नीयत से आरोपी ने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर शव (Dead Body) को गांव में ही एक कुएं में डाल दिया था. सूचना मिलने के बाद जांच के क्रम में पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. हैरानी की बात ये है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. मामले में आरोपी नाबालिग है.
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक छात्र का छात्रा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ दिनों पहले दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का रिश्ता टूट गया था. इसी बीच आरोपी के एक मित्र के साथ छात्रा की दोस्ती बढ़ गई तो वो अपने साथी को ही प्रेम प्रसंग के बीच में बाधा समझने लगा था. इसी बीच आरोपी ने अपने दोस्त को फेन कर मिलने के लिए बुलाया और उसके वहां पहुंचते ही फरसे से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को कुएं में डाल दिया.
परिजनों ने शुरू की तलाश
इस बीच जब छात्र घर नहीं पहुंचा तो परिजनों उसकी तलाश शुरू की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी. इसी बीच बुधवार की देर शाम कुएं से छात्र शव बरामद किया गया, जिसके बाद मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. इसी दौरान आरोपी ने नाबालिग ने भंडरा थाने में पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. वहीं, घटना में शामिल उसका एक साथी फरार बताया जा रहा है. घटना के बाद मृतक छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले में पुलिस का कहना है कि मामले जांच की जा रही है. हत्या में इस्तेमाल फरसे को भी बरामद कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें:
Jamshedpur Bank robbery: बैंक ऑफ इंडिया में डाका, लूटपाट के बाद बाहर से ताला लगाकर फरार हुए बदमाश
Jharkhand: धनबाद में जोरदार आवाज के साथ फटी धरती, जमीन में समा गई ड्रिल मशीन...दहशत में लोग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)