Jharkhand Crime News: झारखंड के बोकारो (Bokaro) में चन्द्रपुरा थाना क्षेत्र के आवासीय डी टाइप कॉलोनी में हथियार बंद अपराधियों ने देर रात जमकर उत्पात मचाया. दरअसल, बाइक सवार तीन अपराधियों ने क्वाटर संख्या डी 39 के पास कई राउंड फायरिंग की और धमकी देते हुए भाग निकले. इसके बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. बता दें कि, जिस क्वाटर के पास फायरिंग की गई वहां चंद्रपुरा की प्रखंड प्रमुख चांदनी प्रवीण और उनके पति सनाउल्लाह रहते हैं. साथ ही चिनार कंस्ट्रक्शन कंपनी के लोग भी यहीं रहते हैं.


दरअसल, चिनार कंस्ट्रक्शन कंपनी ने डीवीसी सीटीपीएस से स्क्रैप उठाव का टेंडर लिया है. इसके बाद से ही अपराधियों द्वारा लगातार कंपनी के लोगों को डरा धमका कर रंगदारी लेने की कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार देर रात तीन अज्ञात हमलावरों द्वारा कंपनी के क्वार्टर पर अंधाधुंध फायरिंग की गई, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि, अज्ञात हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार थे और उन्होंने अपने चेहरे पर गमछा बांध रखा था. इससे पहले भी चिनार कंस्ट्रक्शन कंपनी को पर्चा भेजकर रंगदारी मांगी गई थी, लेकिन उन्हें रंगदारी नहीं मिली. इसके बाद अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया.


घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
गोलीबारी की खबर मिलने पर स्थानीय चंद्रपुरा थाना प्रभारी कार्तिक महतो और क्षेत्र के डीएसपी सतीश चन्द्र झा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर मौजूद लोगों से घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली और फायरिंग स्थल का निरीक्षण किया. डीएसपी सतीश चन्द्र झा ने बताया कि चिनार कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा जब से स्क्रैप उठाव का काम लिया गया है, तब से अपराधियों की सक्रियता इस क्षेत्र में बढ़ गई है. इससे पहले भी पर्चा फेंक कर और मैसेज के जरिए रंगदारी की मांग की गई थी. उन्होंने बताया कि यह धनबाद का अपराधिक गिरोह है जो रंगदारी लेने का काम करता है. उन्होंने बताया कि अपराधिक गिरोह की पहचान हो चुकी है और जल्द ही धनबाद पुलिस के सहयोग से अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी. धनबाद में आए दिन लूट, हत्या और रंगदारी जैसी घटनाओं को अपराधी बेखौफ अंजाम दे रहे हैं. अब धनबाद के अपराधियों ने अपना दायरा बढ़ाते हुए बोकारो को नया ठिकाना बना लिया है. चंद्रपुरा में फायरिंग की घटना भी इसी की एक कड़ी है.



Jharkhand Naxalite: छत्तीसगढ़ के बाद अब झारखंड में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, जंगल में इस वारदात को किया अंजाम