Jharkhand Pakur Crime News: झारखंड (Jharkhand) के पाकुड़ (Pakur) में सोमवार देर शाम अपनी कार से सपरिवार घर वापस लौट रहे सदर प्रखंड के मणिकापाड़ा के मुखिया कौशर अली (Kaushar Ali) के वाहन पर बम से हमला किया गया. बदमाशों ने हमले के बाद अली को गाड़ी से खींचकर बाहर निकाला और धारदार हथियार से उनकी हत्या (Murder) कर दी. इस हमले में अली के बच्चे की भी घटनास्थल पर मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना में मुखिया की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पंश्चिम बंगाल रेफर कर दिया गया है. इस पूरी घटना को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार पर निशाना साधा है.
भाजपा ने हेमंत सरकार को घेरा
झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा की, 'पांकुड़ सदर प्रखंड मानिकपाड़ा पंचायत के मुखिया के कार पर बम से हमला कर 3 साल की बच्ची समेत उनकी हत्या ये बताने के लिए काफी है कि झारखंड में अब कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ है ही नहीं. दिनदहाड़े हत्या की घटनाएं अब आम हो चली है. जांच के नाम पर केवल बयानबाजी होती है.'
पहले की गई बमबारी
पुलिस के मुताबिक, घटना मणिकापाड़ा पंचायत जाने वाली पाली रोड में हटिया मोड़ के पास उस समय घटी जब मुखिया अपनी कार से गांव की ओर लौट रहे थे. देर शाम जैसे ही मुखिया का वाहन हटिया मोड़ के पास पहुंचा तो पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनके वाहन पर बमबारी की. वाहन के रूकते ही अपराधियों ने मुखिया कौशर अली को गाड़ी से घायल अवस्था में बाहर खींचकर निकाला और चाकू से गोद दिया.
फरार हो गए बदमाश
धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, इस बीच बदमाश मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों की मदद से अली, उनके बच्चे और पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने अली और उनके बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सदर अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को आशंका है कि किसी आपसी रंजिश एवं विवाद को लेकर मुखिया पर जान लेवा हमला किया गया है, इस बीच, गांव के लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है.
ये भी पढ़ें: