Jharkhand Murder in Pakur: झारखंड (Jharkhand) के पाकुड़ (Pakur) जिले के सदर प्रखंड के मनिकापाड़ा ग्राम पंचायत के मुखिया कौशर अली (Kaushar Ali) और उनकी ढाई साल की बेटी जुबेरा खातून की सोमवार शाम हुई हत्या (Murder) के मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुफस्सिल थाने में 4 आरोपियों समेत 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर सभी की तस्वीरें जारी की हैं. पुलिस अधिकारी अजीत कुमार विमल (Ajit Kumar Vimal) ने बताया कि मुखिया के वाहन चालक अमीरूल इस्लाम के बयान के आधार पर मनिकापाड़ा गांव के सोहिदुल आलम, अब्दुल हलीम और आलम शेख सहित 10 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर मामले से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.


पुलिस ने जारी किया नंबर 
पुलिस ने आरोपियों की सूचना गुप्त तरीके से देने के लिए डीआईजी दुमका, एसपी पाकुड़ के अलावा एसडीपीओ एवं  मुफस्सिल थाने की पुलिस का नंबर भी जारी किया है. सूचना देने वाले लोगों के नाम गुप्त रखने का भी पुलिस ने भरोसा दिलाने का प्रयास किया है. पुलिस का कहना है कि, जल्द इस मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी.


पत्नी और बेटे की हालत नाजुक 
मुखिया और उनकी बेटी की हत्या एवं पत्नी तथा बेटे पर किए गए जानलेवा हमले में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार दिन भर पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी करती रही. मुखिया की घायल पत्नी और बेटे की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. उनका इलाज पश्चिम बंगाल के बहरमपुर में चल रहा है. 


फरार हुए आरोपी 
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मुखिया हत्याकांड मामले में मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का, समशेरगंज और अन्य थाना क्षेत्र के भी लोग शामिल थे. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने मनिकापाड़ा के अलावा मनिरामपुर समेत कई गांवों से भी कुछ लोगों को बीती रात हिरासत में लिया था. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Mob Lynching Bill: झारखंड विधानसभा में एंटी मॉब लिंचिंग बिल पारित, दोषियों को उम्रकैद तक की सजा...जानें- 10 बड़ी बातें 


Jharkhand में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन...रहें सतर्क