Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला जिले में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है. यहां पुलिस अधीक्षक एवं उपाधीक्षक दोनों आईपीएस होने के बावजूद क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं अब बदमाशों कें हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि, आज दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप को लूट लिया और दुकान के सीसीटीवी डीवीआर को भी साथ ले गए. जिससे पुलिस उनकी शिनाख्त न कर सके. वहीं पूरे मामले की जानकारी जब पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार को हुई तो वे मौके पर छानबीन करने पहुंचे. जहां उन्हें आम लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा. 


दरअसल, जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक के पास स्थित ईश्वर लाल ज्वेलरी शॉप में बेखौफ अपराधियों ने रविवार सुबह दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाश यहां लाखों का समान लेकर फरार हुए हैं. दरअसल, सुबह तकरीबन 11 बजे तीन अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में ग्राहक की तरह घुसे. जबकि एक अपराधी दुकान के बाहर रेकी कर रहा था. दुकान में घुसे अपराधियों ने दुकानदार से मंगलसूत्र दिखाने की बात कही. इस बीच मौके का फायदा उठाते हुए पिस्तौल दिखाकर दोनों अपराधियों ने दुकान में रखे सभी गहनों को लूट लिया और भागने के दौरान दुकान का शटर भी बाहर से बंद कर दिया.


सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए बदमाश


बता दें कि, अपराधियों ने कुछ सामान दुकान के काउंटर पर ही छोड़ दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सरायकेला एसपी डॉ विमल कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. एसपी ने आदित्यपुर थाना पुलिस को निर्देश दिया है कि घटना की तहकीकात करते हुए जल्द मामले का खुलासा करें. दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले बेखौफ अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. लूटपट के बाद अपराधियों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ते हुए डीवीआर भी अपने साथ ले गए. इतना ही नहीं इन अपराधियों ने दुकानदार और कर्मचारियों के मोबाइल फोन तक तोड़ डालें, ताकि घटना की जानकारी किसी को फौरन न दी जा सके. 


ये भी पढ़ें: Jharkhand: झारखंड में ओवैसी की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का विवादित बयान- 'शर्म से कहो हम भारतीय हैं'