Jharkhand News: झारखंड के रामगढ़ जिले में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. दरअसल,  रविवार को देर साम रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड के जिंदल रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के मालिक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गई है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पतरातू एडीपीओ वीरेंद्र चौधरी और बासल ओपी प्रभारी और पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल रेस्टोरेंट के मालिक को सदर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 


वहीं इस घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की तलाश में जुटी है. दरअसल, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीन अपराधी बाइक से थे और उन्होंने माही रेस्टोरेंट के मालिक रोशन कुमार साहू पर कई राउंड फायरिंग की. उनके सीने और सिर में तीन-चार गोलियां लगीं हैं. बता दें कि,  रामगढ़ जिले में कुछ दिन पहले पुलिस पर भी अपराधियों ने गोलीबारी की थी. जिसमें एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार और रामगढ़ में तैनात दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए थे और आज एक बार फिर वैसी ही घटना सामने आई है. रामगढ़ जिले में अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि, कभी पुलिस तो कभी व्यवसायियों को अपने बन्दूक का निशाना बना रहे हैं.


एटीएस टीम को देखते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू
जानकारी के मुताबिक, एटीएस डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में टीम अमन साहू गिरोह से जुड़े शूटर को गिरफ्तार करने गई थी. पतरातू थाना क्षेत्र के तेरपा में अमन साहू गिरोह के साथ मुठभेड़ में एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार और एक जवान को लगी गोली लगी थी. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था. डीएसपी नीरज कुमार के पेट में गोली लगी थी, जबकि सोनू साव के जांघ में गोली लगने की खबर सामने आई थी. दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. दरअसल, अपराधियों ने एटीएस टीम को देखते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी. 



Jharkhand: संथाल परगना में लगातार बढ़ रहा क्राइम, साहिबगंज में स्कूल प्रिंसिपल तो दुमका में युवक ने की नाबालिक से छेड़छाड़