IT Raid at Congress MLAs in Jharkhand: इनकम टैक्स की रेड के दौरान कांग्रेस विधायक जय मंगल सिंह (Jaimangal Singh) ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन लोटस को फेल करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. इस वजह से बौखलाई बीजेपी उनसे बदला लेना चाह रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास पर्याप्त संख्या बल नहीं है इसलिए लगातार कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. 


'इनकम टैक्स बीजेपी की संस्था नहीं'


कांग्रेस विधायक जय मंगल सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी उन्हें तोड़ने की कोशिश कर रही है. इसलिये उनके यहां रेड कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स बीजेपी की संस्था नहीं है, लेकिन इस पर बीजेपी का दबाव साफ तौर पर दिखता है.


उन्होंने कहा कि मेरे यहां छापेमारी से पहले प्रदीप यादव के घर पर छापेमारी हो रही थी और निशिकांत दुबे ने पहले ही मेरे यहां छापेमारी की जानकारी दे दी. उन्होंने आरोप लगाया कि जो पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ है उसे तोड़ने के लिए भी बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है. 


संवैधानिक संस्थाओं का हो रहा दुरुपयोग


कांग्रेस विधायक ने आगे कहा कि देश में संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है. साथ ही कहा जब हमने कुछ गलत किया ही नहीं है तो डरें क्यों. कांग्रेस विधायक जय मंगल सिंह ने इनकम टैक्स के अधिकारियों को हां या ना में जवाब दिया.


उन्होंने कहा कि जो संपत्तियां मेरी है उनके बारे हां कहा, जो संपत्ति उनकी नहीं है उसके बारे में ना कहा. उन्होंने कहा कि उनके पास कोई बेनामी संपत्ति नहीं है. साथ ही विधायक जय मंगल सिंह ने कहा कि राजेंद्र बाबू का बेटा रहा हूं हर बार के नॉमिनेशन में संपत्ति का ब्यौरा लगातार जमा किया है.


Ranchi News: सोशल मीडिया एडिक्शन बना रहा मनोरोगी, लाइक्स-व्यूज नहीं मिलने के डर से ग्रसित हो रहे लोग