Jharkhand: MLA सरयू राय का स्वास्थ्य मंत्री पर आरोप, बोले- बन्ना गुप्ता के पास है प्रतिबंधित हथियार, पुलिस जब्त कर करे कार्रवाई
Jamshedpur: निर्दलीय विधायक सरयू राय ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि, मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने पास प्रतिबंधित हथियार रखा है. उन्होंने जिला प्रशासन से इसे जब्त कर कार्रवाई करने की मांग की है.
![Jharkhand: MLA सरयू राय का स्वास्थ्य मंत्री पर आरोप, बोले- बन्ना गुप्ता के पास है प्रतिबंधित हथियार, पुलिस जब्त कर करे कार्रवाई Jharkhand MLA Saryu Rai says Health Minister Banna Gupta has banned weapons police take action Jharkhand: MLA सरयू राय का स्वास्थ्य मंत्री पर आरोप, बोले- बन्ना गुप्ता के पास है प्रतिबंधित हथियार, पुलिस जब्त कर करे कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/02/21f66b907fe63afa05d5d0111177a4d01683012097596489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) अब एक और विवाद में फंस गए हैं. दरअसल, जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक और पूर्व मंत्री सरयू राय (Saryu Rai) ने जिले के उपायुक्त को पत्र लिखकर शिकायत की है कि, मंत्री गुप्ता ने अपने पास प्रतिबंधित ग्लॉक पिस्टल रखा है. उन्होंने राज्य के डीजीपी अजय कुमार सिंह से इस बाबत बात की है. उन्होंने मांग की है कि भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित किए गए इस हथियार को तुरंत सरकारी मालखाना में जमा कराया जाए. सरयू राय ने कहा है कि यदि इस मामले में प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो वे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे.
सरयू राय ने कहा कि, भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 21 जनवरी 2023 को ग्लॉक पिस्टल की खरीद-बिक्री को अवैध ठहराते हुए बैन कर दिया ता. साथ ही सभी राज्यों को आदेश पत्र भेजा था कि यदि किसी ने यह पिस्टल रखा है तो उसे सरकारी मालखाना में जमा कराएं. विधायक का कहना है कि मंत्री ने सर्किट हाउस एरिया स्थित राइफल क्लब में आयोजित प्रेस क्लब के कार्यक्रम में ग्लॉक पिस्टल पर हाथ आजमाया था. प्रतियोगिता के दौरान क्लब में फायरिंग की थी. इसकी तस्वीर सरयू राय ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी.
गोपीचंद की खबरः-@BannaGupta76 के पास प्रतिबंधित श्रेणी की एक पिस्तौल है. क़ानूनी प्रक्रिया पूरा किए बिना उन्होंने इसे रखा है.केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने ऐसे हथियार को धारक से जप्त कर सरकारी मालखाना में रखने का निर्देश दिया है.प्रशासन क़ानूनी कार्रवाई करे. @AmitShah @HemantSorenJMM
— Saryu Roy (@roysaryu) April 28, 2023
सरयू राय ने की कार्रावाई की मांग
सरयू राय ने आर्म्स एक्ट की धारा 7 का उल्लंघन करने के लिए उनके खिलाफ धारा 25 ए की तहत कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने इसे लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग करते हुए ट्वीट भी किया है. आपको बता दें कि हाल ही में मंत्री बन्ना गुप्ता का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे एक महिला के साथ अश्लील बात कर रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो के आने के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्पष्ट कहा कि यह वीडियो उनका नहीं है, किसी ने उनके राजनीतिक जीवन को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से इसे बनाकर वायरल किया है. उन्होंने इस मामले को लेकर जमशेदपुर के साइबर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)