Three Arrested Jharkhand Simdega Mob Lynching: झारखंड (Jharkhand) के सिमडेगा (Simdega) जिले में युवक को पत्थरों और लाठियों से मारने के बाद आग के हवाले करने के मामले में पुलिस ने 3 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है. मामले में 35 अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लोढ़ो प्रधान, नृपति प्रधान और महेश्वर प्रधान के रूप में हुई है. तीनों बंबलकेरा पंचायत के छपरीडीपी के रहने वाले हैं. 


जारी है छापेमारी 
पुलिस का कहना है कि, मामले में नामजद 10 और अज्ञात 25 आरोपी अभी भी फरार हैं. जिनमें ग्राम प्रधान सुबन बूढ़ भी शामिल है जिसपर संजू को घर से बाहर बुलाने का आरोप है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. मामले को लेकर मृतक संजू प्रधान (Sanju Pradhan) की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसने मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों से पति को बचाने गुहार लगाई थी लेकिन कोई मदद नहीं मिली. उसका दावा है कि भीड़ ने जब संजू को जलाया तब वो जिंदा था. 


जानें- क्या बोली पत्नी
मृतक की पत्नी का कहना है कि, मंगलवार दोपहर लाठी-डंडों से लैस दर्जनों लोग उसके घर पर आ धमके और उसके पति को जबरन उठा कर ले गए. संजू को ले जाने वाले लोग पास के बंबलकेरा के रहने वाले थे. भीड़ ने संजू को पंचायत में ले जाकर उस पर पेड़ की कटाई का आरोप लगाते हुए मारना शुरू कर दिया. परिवार का कहना है कि संजू इलाके में गोकशी और जुए का विरोध करता था और इसलिए उस पर पेड़ काटने का झूठा आरोप लगाया गया. 


इस बात पर भड़के थे लोग 
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि, गांव के लोग जंगल से पेड़ों की कटाई करने के कारण संजू प्रधान से नाराज थे. उसे कई बार पेड़ों की कटाई के लिए मना किया गया था. बताया जा रहा है कि उसके बारे में वन विभाग से भी शिकायत की गई थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. इस बीच मंगलवार दोपहर कुछ ग्रामीणों ने संजू प्रधान को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी, जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गए. बुरी तरह पिटाई के बाद कुछ लोगों ने संजू को आग के हवाले कर दिया. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Coronavirus: रांची समेत जमशेदपुर और धनबाद में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, जानें- क्या कहते हैं आंकड़े


Jharkhand Mob Lynching: भीड़ ने शख्स को जला दिया जिंदा, पत्नी बोली- रो-रोकर रहम की भीख मांगती रही, लेकिन...