Ranchi News: रांची में चोरी के आरोप में युवक को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला, 3 आरोपी गिरफ्तार
Ranchi: रांची के चान्हो थाना क्षेत्र के महुआटोली गांव में ग्रामीणों ने एक चोरी के शक बिजली के खंभे से बांधकर पीट-पीट कर मार डाला. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
![Ranchi News: रांची में चोरी के आरोप में युवक को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला, 3 आरोपी गिरफ्तार Jharkhand mob killed man on theft Charge in Ranchi Police arrested three accused Ranchi News: रांची में चोरी के आरोप में युवक को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला, 3 आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/16/e37b28563b587a66c5f5e5eb47cb2e1d1678943722327359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: झारखंड के रांची (Ranchi) जिले में भीड़ ने कथित तौर पर चोरी के इरादे से एक घर में घुसे एक 25 साल के युवक को पकड़कर खंभे से बांधकर पीट-पीटकर मार डाला. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना चान्हो थाना क्षेत्र के महुआटोली गांव में शुक्रवार को हुई. अधिकारी के मुताबिक, वाजिद अंसारी कथित तौर पर चोरी के इरादे से कुछ अन्य लोगों के साथ एक घर में घुसा था, जिसमें एक दुकान भी थी. उन्हें देखकर मकान मालिक ने शोर मचाया. इसके बाद ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए.
अधिकारी ने आगे बताया कि ग्रामीणों ने अंसारी को पकड़ लिया, जबकि उसके अन्य साथी वहां से भाग निकले. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अनिमेष नैथानी ने कहा कि, ग्रामीणों ने अंसारी को बिजली के खंभे से बांध दिया और उसकी बुरी तरह से पिटाई की. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और अंसारी को बचाया, लेकिन रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
क्या है पूरा मामला?
आरोप है कि वाजिद अंसारी महुआटोली निवासी जीवन उरांव के घर चोरी करने घुसा था. इसी बीच जीवन उरांव जग गया और शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुन आसपास के लोग मौके पर जमा हो गये. इन लोगों ने वहां से भाग रहे वाजिद को पकड़ लिया और एक पेड़ से बांध दिया. इसके बाद जमकर उसकी पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में ग्रामीणों ने चान्हों थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के पहुंचने पर वाजिद को उन्हें सौंप दिया गया. इधर, युवक की गंभीर स्थिति को देख पुलिस ने उसे रिम्स भेजवाया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वाजिद की मौत के बाद कुछ लोगों ने बलसोकरा बाजारटांड़ के पास सड़क जाम करने का भी प्रयास किया, लेकिन प्रशासन ने सभी को वहां से हटा दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)