Jharkhand Mob Lynching: झारखंड के धनबाद में एक मुस्लिम युवक की बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा पिटाई का मामला गरमाता जा रहा है. अब इस मामले को लेकर झारखंड बीजेपी की तरफ से भी बयान आ गया है, जिसमें कहा गया है कि मारपीट के आरोपी पार्टी के कार्यकर्ता हैं. इसके साथ ही पीड़ित के खिलाफ ही कार्रवाई की मांग की गई है. गौरतलब है कि जीशान खान नाम के शख्स के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मारपीट की थी और थूक चटवाया था.


दरअसल पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में हुई सुरक्षा चूक को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान पीड़ित जिशान खान वहां से गुजर रहा था. आरोप है कि कथित तौर पर उसने बीजेपी के नेताओं को गाली दी. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उसके साथ मारपीट की और उठक-बैठक करने के लिए मजबूर किया. साथ ही थूक चाटवाया और जय श्री राम के नारे भी लगवाए. हालांकि जीशान खान के बारे में कहा जा रहा है कि वह बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित है.


बीजेपी नेता सीएम पर बोला हमला


द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी के प्रदेश महासचिव आदित्य साहू ने कहा है कि शख्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि मारपीट को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया गया है, लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. साहू ने कहा कि धनबाद में बीजेपी के एक कार्यक्रम के दौरान शख्स ने प्रधानमंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को गालियां दीं. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इससे पता चलता है कि घटना के पीछे साजिश है. क्या मुख्यमंत्री को इस बात की चिंता है कि गाली देने वाला व्यक्ति अल्पसंख्यक समुदाय से आता है?


दो लोगों को किया गया गिरफ्तार


इस बीच पुलिस ने मारपीट को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों के बारे में ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया है. धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया "मैं केवल इतना कह सकता हूं कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनका नाम जीतू शॉ और संजय शर्मा है. उन्हें अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकता"


आपको बता दें कि शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थानीय विधायक राज सिन्हा और सांसद पीएन सिंह मौजूद थे. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इस मामले में पीड़ित के छोटे भाई रेहान द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी.


पढ़ाई के दौरान दिखे थे पीड़ित में मानसिक बीमारी के लक्षण


रेहान ने बताया कि यह परिवार के लिए मुश्किल स्थिति थी. ऐसे बहुत से लोग हैं जो आ रहे हैं. उनका कहना है कि इस मामले में राजनीतिक खेल हो रहा है. हम इसमें नहीं पड़ना चाहते और मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं. वहीं रेहान का कहना है कि उनका भाई घटना के बाद पूरी तरह से चुप है, उसे इसके बारे में ज्यादा एहसास भी नहीं है और सभी चीजों से अनजान है. रेहान ने बताया कि वह 2012 में चेन्नई में डिप्लोमा कोर्स कर रहा था, तभी उसमें पहली बार मानसिक बीमारी के लक्षण दिखाई दिए थे. बाद में बाइपोलर डिसऑर्डर का पता चला.


ये भी पढ़ें-


Jharkhand: टुरिज्म में 10 करोड़ तक का निवेश करने वालों को वित्तीय सहायता देगी हेमंत सरकार


Jharkhand News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की हुई मुठभेड़, नक्सली हुए फरार