Jharkhand Mob Lynching: पलामू में प्रेमी को भारी पड़ी ये गलती, प्रेमिका के परिजनों ने पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा
Jharkhand News: प्रेमिका से मिलने उसके गांव गया प्रेमी रोते हुए, गिड़गिड़ाते हुए अपनी जान की भीख मांगता रहा और लोग बेरहमी से उसकी पिटाई करते रहे. मामला झारखंड के पलामू का है.
![Jharkhand Mob Lynching: पलामू में प्रेमी को भारी पड़ी ये गलती, प्रेमिका के परिजनों ने पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा jharkhand mob lynching girl family beats lover badly in palamu Jharkhand Mob Lynching: पलामू में प्रेमी को भारी पड़ी ये गलती, प्रेमिका के परिजनों ने पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/24/c83ecee5d80d58011c22783c2adba92f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mob Lynching in Jharkhand: झारखंड (Jharkhand) के पलामू (Palamu) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रेमी (Lover) को प्रेमिका से मिलना भारी पड़ गया. लड़की के परिजनों ने प्रेमी को पकड़ लिया और फिर उसके साथ जो हुआ वो जानकर आप दंग रह जाएंगे. खास बात ये है कि, ये घटना ऐसे वक्त हुई है जब झारखंड विधानसभा से मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) पर लगाम कसने के लिए 'भीड़ हिंसा एवं मॉब लिंचिंग निवारण विधेयक' पास किया गया है.
जान की मांगता रहा है भीख
इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़का एक पेड़ से उल्टा लटका दिख रहा है, जिसके पास लोगों की भीड़ मौजूद है. लड़का रोते हुए, गिड़गिड़ाते हुए अपनी जान की भीख मांग रहा है और लोग बेरहमी से उसकी पिटाई करते दिख रहे हैं. भीड़ में शामिल एक युवक मोबाइल फोन से वीडियो भी बना रहा है. पुलिस को भी घटना की जानकारी तब मिली जब वीडियो वायरल हुआ.
प्रेमिका से मिलने आया था युवक
दरअसल, ये पूरा मामला पलामू जिले के नीलाम्बर-पिताम्बरपुर थाना क्षेत्र के करमा गांव का है. 13 दिसंबर को खुस्तर अंसारी नाम का युवक यहां गांव की लड़की से मिलने आया था. युवक को लड़की के साथ देखकर परिजन और गांव के लोग आक्रोशित हो गए उसके पैर बांधकर एक पेड़ से उल्टा लटका दिया, फिर उसकी जमकर पिटाई भी की. फिलहाल, इस मामले में 5 नामजद समेत 17 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand Crime News: फोन पर करती थी बात, भड़के पति ने हत्या करने के बाद पत्नी के शव को खदान में फेंका...फिर किया ये काम
Jharkhand Cold Weather: झारखंड में शीतलहर के बीच बारिश की संभावना, रहें सतर्क...भारी पड़ सकती है लापरवाही
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)