Jharkhand Mob Lynching: झारखंड (Jharkhand) के गुमला (Gumla) जिले से मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) की घटना सामने आई है. यहां एजाज खान (32) की सोमवार शाम को भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या (Murder) दी. एजाज गोविंदपुर पंचायत के तिगरा गांव का रहने वाला था. बताया गया कि करीब 30-35 लोगों ने लाठी-डंडे और लात-घूसों से पीटकर एजाज खान को मौत के घाट उतार दिया. दबंगों की दहशत ऐसी थी कि कोई उसे बचाने के लिए आगे आने हिम्मत नहीं जुटा सका. मॉब लिंचिंग की इस घटना के बाद लोग दहशत में हैं. 


छत्तीसगढ़ के लोगों ने की हत्या 
एजाज खान की हत्या छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पतराटोली गांव के लोगों ने की है. ये गांव झारखंड के गुमला जिले के जारी थाना क्षेत्र स्थित गोविंदपुर पंचायत के बड़काडीह गांव से सटा हुआ है. भीड़ की शक्ल में लोग लाठी-डंडा लेकर पहुंचे थे और एजाज खान पर हमला बोल दिया था. पिटाई के दौरान ही एजाज की मौत हो गई थी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद भीड़ में शामिल लोग मौके से फरार हो गए थे.


हत्या के कारणों का पता नहीं 
मामले के लेकर पुलिस ने बताया कि जशपुर का पतराटोली गांव और तिगरा गांव छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर बसा हुआ है. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अनंत कुमार शर्मा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. एजाज खान की हत्या क्यों की गई इस बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. 


पुलिस कर रही है छानबीन 
थाना प्रभारी अनंत शर्मा ने कहा कि, मामले की छानबीन की जा रही है. कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस गांव में पहुंच चुकी है. छत्तीसगढ़ पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है. हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस हरसंभव कोशिश कर रही है. हत्यारे पड़ोसी राज्य के रहने वाले हैं इसलिए पुलिस को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस घटना को लेकर इलाके में तनाव बना हुआ है. स्थानीय लोगों को भी नहीं पता कि एजाज की हत्या क्यों की गई.


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand Weather: झारखंड में झमाझम बारिश का दौर जारी, फीका पड़ सकता है विजयादशमी का उत्सव, रहें सतर्क  


Jharkhand के गढ़वा में हाथियों ने किसानों की फसलों को किया बर्बाद, रात भर मचाया उत्पात