Mob Lynching In Jharkhand: झारखंड (Jharkhand) में मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब बोकारो (Bokaro) जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत धवैया गांव से ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां बृहस्तिवार रात दर्जनों लोगों ने गांव के ही 45 साल के शख्स इमरान अंसारी की जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया लेकिन उसकी मौत (Death) हो गई. मॉब लिंचिंग की इस घटना के बाद से गांव तनाव का माहौल बना हुआ है. 


भारी संख्या में फोर्स तौनात 
गांव में तनाव का माहौल देखते हुए एसपी चंदन झा के निर्देश पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. एसडीएम बेरमो अनंत कुमार भी एसडीपीओ के साथ गांव में रात से कैंप किए हुए हैं. एसडीओ ने धवैया में एहतियातन धारा 144 लागू कर दी है. बताया गया कि, कुछ असामाजिक तत्वों ने वारदात को अंजाम दिया गया है. इस वजह से 2 समुदायों के बीच विवाद और तनाव उत्पन्न हो गया है.


गुमला में मॉब लिंचिंग
बता दें कि, हाल ही में झारखंड-छत्तीसगढ़ की सीमा पर भीड़ ने गुमला निवासी 22 वर्षीय एजाज खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी. उस पर लाठियों और धारदार हथियार से कई वार किए गए थे. मारे गए युवक पर छत्तीसगढ़ में बकरी चुराने का आरोप था. उसकी हत्या झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत जारी थाना क्षेत्र के डूमरटोली बस्ती के पास हुई थी. एजाज गुमला जिले के जारी थाना क्षेत्र के तिगरा गांव का रहने वाला था. एजाज के खिलाफ कई थाना क्षेत्रों में चोरी और अन्य आपराधिक मामले दर्ज रहे हैं.


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand: दुमका में सिरफिरे ने खौफनाक वारदात को दिया अंजाम, युवती पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया 


Jharkhand: महिला के नाजुक अंगों पर धारदार चीज से किया गया प्रहार, पुलिस के जवानों पर है गैंगरेप का आरोप