Jharkhand News: झारखंड के धनबाद (Dhanbad) जिले के कतरास थाना क्षेत्र के गुहीबांध में आज अचानक एक मोबाइल टावर गिर गया, जिसके बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई. वहीं देखते ही देखते आसपास के आधा दर्जन घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. जबकि एक शख्स के घायल होने की भी जानकारी मिली है. घायल शख्स को इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. साथ ही मोबाइल टावर गिरने से घरों के साथ साथ उसमें रखे तमाम सामान भी बर्बाद हो गए हैं.


बात दें कि, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर और गुस्सा है. वहीं घटनास्थल के पास एक और मोबाइल टावर लगा हुआ है, जिसे लोग हटाने की मांग कर रहे हैं. इस घटना के बाद लोगों में डर है कि कहीं यह टावर भी ना गिर पड़े. लोगों का कहना है कि जब टावर लगाया जा रहा था तभी समस्त ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था, लेकिन तमाम विरोध के बाद भी यहां मोबाइल टावर लगा और आज एक बड़ी घटना हो गई.


कंपनियां नहीं करती रख-रखाव
लोगों का कहना है कि तमाम मोबाइल कंपनियां बेहतर कनेक्टिविटी के लिए टावर तो लगाती हैं, लेकिन उसका ठीक से रख रखाव या देखभाल नहीं होता है जिसका जीता जागता उदाहरण आज की घटना है. बता दें कि, आज ना तो कोई आंधी तूफान आया और न ही कोई दूसरी प्राकृतिक आपदा तो फिर अचानक मोबाइल टावर धराशाई कैसे हो गया. इसका साफ मतलब है कि मोबाइल कंपनियां टावरों का सही से देखभाल नहीं करती हैं.


नहीं मिला संभलने का मौका
वहीं, जिनका घर क्षतिग्रस्त हुआ उन लोगों ने कहा कि, टावर के आचनक गिरने से उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला और घर में रखे कई सामान भी पूरी तरह से बर्बाद हो गए. उन्होंने बताया कि टावार लगाने का विरोध किया गया था लेकिन इसके बाद भी वहां टावर को लगा दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि टावर का किसी भी तरह से मेंटेनेंस नहीं किया जाता है. यहां पर लोग सिर्फ जनरेटर में डीजल डालने के लिए पहुंचते हैं.



यह भी पढ़ें: Jharkhand: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे से पहले तैयार किया गया रूट प्लान, इन रास्तों से गए तो खड़ी हो सकती है परेशानी