Cyclone Mokka Update: बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान 'मोका' (Mokka) अब खतरनाक रूप ले रहा है. ऐसे में झारखंड में भी इसका हल्का असर देखने को मिलेगा. इस चक्रवाती तूफान की वजह से कुछ जिलो में बारिश की संभावना बन रही है. वहीं बाकी अन्य इलाकों में बादल छाए रहेंगे. इससे गर्मी से कुछ निजात मिलेगी. फिलहाल, झारखंड में लोग अभी गर्मी से काफी परेशान हैं.
वहीं हर जिले का तापमान 40 डिग्री पार कर चुका है. दोपहर के समय चिलचिलाती धूप के चलते लोग घर के अंदर कैद रहने पर मजबूर हैं. रांची मौसम केंद्र मौसम विज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि, हालांकि गर्मी अपने चरम सीमा पर है. कुछ दिनों तक इससे निजात की संभावना बन रही है. आज चक्रवाती तूफान बंगाल की खाड़ी में बनने वाला है. जिसका हल्का असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा. अभिषेक आनंद ने आगे बताया कि, दक्षिण-पूर्व संलग्न मध्य बंगाल की खाड़ी में स्थित चक्रवाती तूफान 'मोका' पिछले 6 घंटों के दौरान 9 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर दिशा की ओर बढ़ते हुए एक अत्यंत प्रचण्ड चक्रवाती तूफान बन गया.
इन इलाकों में बारिश के आसार
वहीं मौसम विभाग ने कहा कि ये 13 मई की शाम को अपने चरम पर पहुंचेगा और फिर 14 मई की सुबह से इसके थोड़ा कमजोर होने की संभावना है. विभाग ने बताया कि इस तूफान के कॉक्स बाजार और क्यॉकप्यू के बीच दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमार के तटों को 120-130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पार करने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया, इस तूफ़ान का असर झारखंड में कुछ खास असर पड़ने वाला नहीं है. झारखंड से मध्य भाग में जैसे रांची, खूंटी ,रामगढ़ ,लोहरदगा व लातेहार में 14 व 15 मई को हल्की बारिश देखी जा सकेगी. वहीं, अन्य जिलों में बादल छाए रहेंगे. इससे आने वाले 4 दिनों में तापमान में 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. जिससे मौसम खुशनुमा बनेगा व लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.