Jharkhand: एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ा, शहरी क्षेत्रों मे कम रही संख्या
Ranchi News: झारखंड में मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जोड़ने का अभियान एक से 31 अगस्त तक चला. इस दौरान एक करोड़े से ज्यादा लोगों ने अपने मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ा.
![Jharkhand: एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ा, शहरी क्षेत्रों मे कम रही संख्या Jharkhand More than one crore people linked voter ID card with Aadhaar Jharkhand: एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ा, शहरी क्षेत्रों मे कम रही संख्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/5c03ed840426a64e12d3dd08fac479821662124267808135_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand People Linked Voter ID Card With Aadhaar: झारखंड (Jharkhand) में एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपने मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) को आधार से जोड़ा है. सरकार की तरफ से शुक्रवार को जारी एक बयान में ये सूचना दी गई. बयान के अनुसार, मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जोड़ने का अभियान एक से 31 अगस्त तक चलाया गया और इस दौरान 1,00,70,478 लोगों ने अपने मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ा. राज्य में 2,42,68,697 मतदाता हैं जिनमें से अभी तक 41.50 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने दोनों पहचान पत्रों को साथ जोड़ा है.
क्या कहते हैं आंकड़े
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार (Ravi Kumar) ने बताया कि पाकुड़ (Pakur) में सबसे ज्यादा 63.15 फीसदी मतदाताओं ने अपने दोनों पहचान पत्रों को जोड़ा है. इसमें 59.92 फीसदी मतदाताओं के साथ गोड्डा (Godda) दूसरे स्थान पर और 59.16 फीसदी के साथ सरायकेला (Seraikela) तीसरे स्थान पर रहा. बयान के अनुसार, इछागार विधानसभा क्षेत्र में 66.72 फीसदी मतदाताओं ने पहचान पत्र और आधार को साथ जोड़ा, वहीं महेशपुर में 65.58 फीसदी और खारस्वान में 63.23 प्रतिशत मतदाताओं ने ऐसा किया.
शहरी क्षेत्रों में कम रही संख्या
राज्य के शहरी क्षेत्रों में अपने दोनों पहचान पत्रों को जोड़ने वालों की संख्या काफी कम रही. रांची (Ranchi) में सबसे कम 14.22 फीसदी जबकि जमशेदपुर (पश्चिम) में 16.7 फीसदी और बोकारो (Bokaro) में 17.61 फीसदी मतदाताओं ने अपने पहचान पत्र को आधार के साथ जोड़ा.
ये भी पढ़ें:
'आदिवासियों के अस्तित्व को खत्म करने की साजिश, लड़कियों को धर्म परिवर्तन के लिए किया जा रहा है मजबूर'- बाबूलाल मरांडी
झारखंड सरकार ने बहाल की Old Pension Scheme, समझें नई और पुरानी पेंशन योजना का फर्क
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)