Jharkhand Mother And Daughter Suicide In Hazaribagh: झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग (Hazaribagh) जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां चौपारण थाना क्षेत्र के केदली गांव में घरेलू विवाद से तंग आकर मां ने अपनी बेटी के साथ कुएं में छलांग लगाकर जान दे दी. बताया जाता है कि महिला का बुधवार की रात अपने पति हरिशचंद्र उर्फ छोटन यादव से झगड़ा हुआ था. पति से झगड़ा होने के बाद वो अपनी 12 वर्षीय बेटी के साथ कुएं में कूद गई. इस घटना में मां और बेटी दोनों की मौत हो गई. बृहस्तिवार को सुबह जानकारी होने पर शव (Dead Body) को पुलिस की मौजूदगी में निकाला गया. इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया.


पुलिस ने पति को हिरासत में लिया
वहीं, इस दर्दनाक घटना के बाद चौपारण थाने की पुलिस ने पति हरिशचंद्र उर्फ छोटन यादव को हिरासत में ले लिया है. बताया जाता है कि 2002 में इनकी शादी हुई थी लेकिन, उसके बाद से ही दोनों के बीच लगातार विवाद चल रहा है. पति को शराब पीने की भी लत थी, जिससे चुनचुन देवी परेशान रहती थी. शराब पीने को लेकर ही अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता था. 


बेटी के साथ कुएं में लगाई छलांग 
बुधवार की देर रात पति से झगड़ा होने के बाद चुनचुन देवी घर से बेटी को लेकर निकल गई और घर के सामने मौजूद कुएं में छलांग लगा दी. पुलिस घटना को लेकर आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटा रही है. फिलहाल, अभी पुलिस में किसी तरह का आवेदन नहीं दिया गया है. इस बीच मां और बेटी के शवों के पोस्टमार्टम के बाद चौपारण लाया गया है. संभव है कि महिला के मायके पक्ष के लोग थाने में आवेदन देंगे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें: 


राज्यपाल ने CM हेमंत के मामले में EC से फिर मांगा ओपिनियन, बोले- झारखंड में फट सकता है 'एटम बम'


Jharkhand में ग्राम प्रधान की हत्या, बाबूलाल बोले 'अपराधी मस्त, सरकार लूटने में व्यस्त, जनता त्रस्त'