Jharkhand News: होली पर महेंद्र सिंह धोनी का फार्म हाउस आम लोगों के लिए खुला, यहां से खरीद सकते हैं सस्ते दामों पर स्ट्रॉबेरी
MS Dhoni Farm House: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रांची स्थित फार्म हाउस होली के मौके पर आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. यह शनिवार तक खुला रहेगा.
Jharkhand News: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) रिटायरमेंट के बाद भी चर्चा का विषय बने रहते हैं. रांची (Ranchi) स्थित उनके फार्म हाउस (Farm House) पर हमेशा प्रशंसकों की भीड़ जमा रहती है, लेकिन अब लोग उनके फार्म हाउस को अंदर से भी देख सकते हैं. पूर्व कप्तान धोनी का यह फार्म हाउस गुरूवार को पहली बार, होली (Holi) के मौके जनता के लिए खोल दिया गया है. यह शनिवार तक खुला रहेगा.
पूर्व कप्तान एमएस धोनी के फार्म हाउस की जाती है इसकी खेती
महेंद्र सिंह धोनी का सांबो गावं में स्थित यह फार्म हाउस 43 एकड़ में फैला है. जिसमें कई तरह की खेती की जाती है जैसे बागबानी, मछली पालान, मुर्गी पालना और पशु पालन किया जाता है. हालिया दिनों में यहां स्ट्रॉबेरी, मूंगफली, गोभी, धनिया और शिमला मिर्च सहित कई अलग-अलग तरह की सब्जियां और उगाये जा रहे हैं. फार्म हाउस में हाल ही में तरबूज और कस्तूरी तरबूज भी लगाये गये हैं.
फार्म हाउस पर एक खरीद के साथ एक पर मिलती है छूट
कई लोग शुक्रवार को इस फार्म हाउस को देखने आये, वहीं कई लोगों ने सस्ते दाम पर फार्म हाउस की स्ट्रॉबेरी खरीदी. फार्म हाउस घूमने आने वाले लोगों को आधुनिक खेती करने के तरीके भी बताये गये. धोनी के कृषि सलाहकार रौशन कुमार ने इस दौरान बताया कि, "हम अभी लोगों को स्ट्रॉबेरी की खरीद पर एक खारीद पर दूसरा फ्री दे रहे हैं यानि 250 ग्राम का पैकेट खरीदने पर 250 ग्राम का पैकेट फ्री दे रहे हैं. लोगों ने अच्छी खरीददारी की.."
रौशन ने आगे बताया कि "फार्म हाउस में खेती के दौरान देशी खाद का इस्तेमाल करते हैं, जबकि कीटनाशक और पेस्टिसाइड के इस्तेमाल से बचने पर जोर दिया जाता है."
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, महेंद्र सिंह धोनी जब खेल से समय निकाल कर फार्म हाउस पर पहुंचते हैं तब फसलों की देखभाल में लग जाते हैं.
यह भी पढ़ें: