Jharkhand Mukhyamantri Maiya Samman Yojana: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली हेमंत सोरेन सरकार 'मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' के जरिए प्रदेश की महिलाओं के बीच अपनी पहुंच मजबूत करने में जुटी है. इस बीच मगंलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस योजना की सफल होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत एक महीने में करीब 45 लाख महिलाओं के खाते में राशि पहुंचाई जा चुकी है.


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "मेरे साथी झारखंडियों, आज झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को शुरू हुए 30 दिन हो गये और इस 1 माह में हम रिकॉर्ड 45 लाख से अधिक बहनों के खातों में सम्मान राशि की पहली किश्त पहुंचा चुके हैं. जिन बहनों के आवेदन में कुछ त्रुटियां हैं उन्हें भी सरकार आपके द्वार में कैम्प के माध्यम से दूर किया जा रहा है."


 






'3 हफ्ते में पूरा किया लक्ष्य'
सीएम हेमंत सोरेन ने आगे लिखा, "48 लाख के आवेदन लक्ष्य को हमने मात्र 3 सप्ताह में पूरा कर लिया था. इस योजना में आवेदन बहनें 21 वर्ष लगते ही कभी भी कर सकती हैं. एक बार इस योजना से जुड़ जाने के बाद 50 वर्ष तक आपको बिना रुके सम्मान राशि मिलती रहेगी. 50 वर्ष पूरे होते बहनें  स्वतः हमारी सरकार की क्रांतिकारी सर्वजन पेंशन योजना से जुड़ जायेंगी, और यह पेंशन योजना आपके साथ आजीवन रहेगा." 


'इसलिए विपक्ष हताश'
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आगे लिखा, "शायद इन्हीं सब से हताश हो कर विपक्ष बहनों के इन लाभप्रद योजनाओं को लटकाने/रद्द करवाने के अपने कुंठित प्रयासों में लग गया है पर उन्हें इसमें कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा."


ये भी पढ़ें


राहुल गांधी से मिले सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड चुनाव से पहले कर दी बड़ी भविष्यवाणी