झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए लगाए जा रहे कैंप, आवेदन के लिए ये डॉक्यूटमेंट जरूरी
Camps For JMMSY: झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से मुफ्त है. आवेदन के लिए सभी पंचायतों और शहरी क्षेत्र में भी कैंप लगाए जा रहे हैं.
Jharkhand Mukhyamantri Maiyan Samman Yojana: झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन 3 अगस्त से ही शुरु हो गए हैं. इस योजना का फायदा हर महिलाओं तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार कैंप लगा रही है. रांची जिले के सभी प्रखण्डों के सभी पंचायतों में और शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में भी कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं.
महिलाओं को इस योजना से जोड़ने के लिए 3 अगस्त से ही कैंप लगाए गए हैं, जो 15 अगस्त तक सुबह 08.00 बजे से रात 08:00 बजे तक लगातार कार्य करेगी. इसके बाद भी प्रज्ञा केन्द्र के माध्यम से भी आवेदन भरा जा सकता है. लाभुको को आयोजित कैम्प में आवेदन पत्र के साथ कुछ कागजात जमा करने होंगे.
किन-किन कागजातों के साथ करें आवेदन?
झारखंड में मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का फायदा उठाने वाली लाभुकों को कई बातों का ध्यान रखना होगा. आईए जानते हैं कि इसके लिए पात्रता क्या है और किन-किन कागजातों की जरूरत पड़ेगी.
- लाभुक झारखंड का निवासी हो
- आवेदन के समय महिला 21 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी हों और 50 वर्ष से कम आयु की हों
- आवेदिका का आधार लिंक्ड सिंगल बैंक खाता हो.
- वर्तमान में जिनका बैंक खाता आधार लिंक्ड नहीं है वे भी इस योजना का लाभ दिसम्बर-2024 तक उठा सकते है.
- इस अवधि के बाद आर्थिक लाभ प्राप्त करने हेतु बैंक खाता का आधार लिंक्ड कराना अनिवार्य होगा.
- आवेदिका का मतदाता पहचान पत्र हो.
- आवेदिका का आधार कार्ड हो.
- आवेदिका का परिवार झारखंड राज्य के अंत्योदय अन्न योजना कार्ड (पीला रंग का राशन कार्ड) / पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ कार्ड (गुलाबी रंग का राशन कार्ड)/K-Oil राशन कार्ड (सफेद राशन कार्ड) / हरा रंग का पृथक राशन कार्ड धारी हो.
- आवेदिका का रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो होना जरूरी है.
पूरी तरह मुफ्त है आवेदन की प्रक्रिया
बता दें कि यह योजना महिलाओं के लिए पूरी तरह से मुफ्त है, इसमें किसी तरह का कोई भी शुल्क अदा नहीं करना है. अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा राशि की मांग की जाए तो लाभुक जिला समाज कल्याण कार्यालय, रांची 8989970456 , 9304808050 सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कार्यालय, रांची- 8340698871 , 7970704662 संपर्क कर सकते हैं.
ये महाठग की सरकार है- बीजेपी
बीजेपी ने हेमंत सोरेन सरकार की इस योजना को लेकर तंज कसा है और लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी ने कहा, ''ये सरकार महाठग सरकार है, मंईयां योजना ठगी का नया संस्करण है, जिसमें लोगों को एक बार फिर ठगने के लिए यह सरकार चालाकी से लोगों को अपने जाल में फंसा रही हैं.''
उन्होंने आगे कहा, ''इस सरकार ने चुनाव से पहले जनता से वादा किया था कि सभी गरीब परिवार को प्रति वर्ष 72000 रुपये देगी, अगर हिसाब लगाया जाए तो पांच वर्ष में यह राशि 360000 हो जाती है. जो आज तक गरीब जनता को नहीं मिला. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिस सरकार ने आज तक गरीबों को एक रुपया भी नहीं दिया, वो अब अपने कार्यकाल के अंतिम समय मे क्या देगी?''
उन्होंने कहा, ''गरीब जनता चंद पैसे की आस में धान की रोपनी छोड़कर सरकारी दफ्तरों में लंबी लंबी लाइन लगकर फॉर्म खरीद रही है, वो भी उन्हें नसीब नहीं हो रहा. नेता प्रतिपक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि राज्य की जनता ऐसी ठग सरकार से सतर्क रहें, सावधान रहे और खुद को और राज्य को बचाने का काम करें.''
ये भी पढ़ें:
'रेल मंत्रालय भले बड़े दावे करता है लेकिन...', ट्रेन हादसों पर मोदी सरकार को CM सोरेन की नसीहत