(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
झारखंड में सालाना मिलेंगे 12 हजार, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म कहां से मिलेगा? जानें सबकुछ
Mahila Samman Yojana Online Apply: झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए 3 से 10 अगस्त तक आवेदन पत्र जमा करने के लिए विशेष कैम्प लगेंगे. पूरी डिटेल में जानें-
Jharkhand Mukhyamantri Mahila Samman Yojana Online Apply: झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का फायदा लेने के लिए फॉर्म भरने और जमा करने की तारीख नजदीक आ गई है. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल उठ रहे हैं कि ये फॉर्म कहां से मिलेगा या फिर इस फॉर्म को किस वेबसाइट के जरिए डाउलोड किया जा सकता है. आवेदन कहां से करेंगे?
झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का फायदा अधिक-अधिक महिलाओं तक पहुंचाने के लिए काम कर रही है. पंचायत स्तर पर इसके लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे. आईए जानते हैं कि इस योजना के लिए फॉर्म भरने और जमा करने की तारीख कब से शुरु हो रही है. इसके साथ ही ये जानेंगे कि ये फॉर्म कहां से और कैसे डाउनलोड करें.
कहां से मिलेगा आवेदन का फॉर्म?
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन पत्र निःशुल्क नज़दीकी आंगनबाड़ी से प्राप्त किया जा सकता है. इसके अलावा इसे http://jharkhand.gov.in/wcd से डाउनलोड भी कर सकते हैं.
कहां से करें आवेदन?
ग्रामीण क्षेत्रों में - पंचायत सचिवालय
शहरी क्षेत्रों में - उपयुक्त द्वारा चयनित नजदीकी मतदान केंद्र
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए कैंप कब?
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए प्रदेश में 3 से 10 अगस्त तक आवेदन पत्र जमा करने को लिए विशेष कैम्प का आयोजन कर किया जा रहा है. 10 अगस्त के बाद कभी भी नज़दीकी प्रज्ञा केंद्र में निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं.
JMMSY ( झारखंड मुख्यमंत्री माइयाँ सम्मान योजना) का -
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 29, 2024
✅✅ आवेदन पत्र निःशुल्क नज़दीकी आंगनबाड़ी से प्राप्त करें अथवा https://t.co/BnapwWtG2N से डाउनलोड करें।
✅ विशेष कैम्प की तारीख़ -
👉 3 से 10 अगस्त 2024 ( 10 अगस्त के बाद कभी भी नज़दीकी प्रज्ञा केंद्र में निःशुल्क… pic.twitter.com/Uz96ZHamOl
JMMSY के लिए पात्रता और जरुरी दस्तावेज क्या?
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का फायदा लेने के लिए 21-50 वर्ष की हर वर्ग की महिलाएं पात्र हैं. वहीं, दस्तावेजों की बात करें तो इसके लिए
आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड और बैंक खाते का डिटेल्स जरुरी है. बैंक खाता नहीं रहने पर विशेष कैम्प में जन धन खाता खोलने की प्रक्रिया की जायेगी.
क्या है मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना?
इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रुप से सशक्त करने के लिए हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे. यानी हर साल महिलाओं के खाते में 12000 रुपये जाएंगे. हर महीने की 15 तारीख तक महलाओं के सिंगल लिंक्ड बैंक खाते में राशि जमा होगी. इस पैसे से वो पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर खर्च करेंगी. इसमें 21 से 50 साल तक की महिलाएं शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, पूर्व CM चंपई सोरेन बोले, 'ये तो...'